रायपुर : पीएससी घोटाला का आरोप लगाकर में बीजेपी कांग्रेस को लगातार घेर रही है.वहीं अब आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. आम आदमी पार्टी ने पीएससी घोटाले को लेकर सीएम हाउस घेरने की कोशिश की.लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिसके कारण आप के नेता अपना ज्ञापन सीएम हाउस तक नहीं पहुंचा सके. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल से रैली का आगाज किया था.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप : आम आदमी पार्टी की माइनॉरिटी विंग की महासचिव अनुषा जोसेफ ने आरोप लगाए कि सरकार युवा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक जिसके पास पैसा और सोर्स है उनका ही सिलेक्शन किया जा रहा है.इससे पहले भी 18 लोगों के चयन को लेकर आप पार्टी ने आंदोलन किया था. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा.मौजूदा समय में एग्जाम दे चुके अभ्यर्थियों ने आरटीआई से आंसर सीट निकाले.जो चौकाने वाले हैं.
''तीन लेयर में चेकिंग होता है. इसमें पहले लेयर में चेकिंग करके जो मार्क दिया जा रहा है दूसरे लेयर के चेकिंग में भी वही मार्क मिल रहा है.तीसरे लेयर के चेकिंग में भी वही मार्क दिया जा रहा है. मतलब आंख बंद करके मार्क्स दिए जा रहे हैं.'' अनुषा जोसेफ, माइनॉरिटी विंग, आम आदमी पार्टी
अफसरों पर पैसा देकर चयन करवाने का आरोप : आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता भारती राजपूत के मुताबिक इस घेराव के बाद अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया तो अगली बार हम ऐसा काम करेंगे कि सरकार को घुटनों के दम पर आना पड़ेगा. हम पूरा प्रदेश ठप कर देंगे उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. जो बड़े-बड़े पोस्ट में बैठे हैं, वो पैसा देते हैं उनके बच्चों का चयन हो जाता है. तो जो मेहनत किया है उनका क्या होगा.
सीजीपीएससी स्कैम के बहाने पीएम मोदी ने सीएम बघेल पर साधा निशाना |
बीजेपी ने फिर उठाया पीएससी घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस को घेरा |
पीएससी घोटाले का आरोप लगाकर बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग |
आपको बता दें कि बीजेपी ने पीएससी घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के आंदोलन के बाद पीएससी का मामला और तूल पकड़ सकता है.