रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने गुप्तवार्ता और रायपुर रेंज आईजी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. आईपीएस अफसर अजय यादव ने पहले पुराना पुलिस मुख्यालय में गुप्तवार्ता का चार्ज लेने के बाद सिविल लाइन स्थित C4 भवन में रायपुर आईजी का चार्ज लिया. इस मौके पर आईजी यादव ने कहा कि ''मुझे रायपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रायपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर चिंतन कर कार्य किया जाएगा. यह मेरा दूसरा रेंज है. यहां पूरी टीम काम कर रही है. समन्वय बनाकर काम हो रहा है.'' (Raipur new IG Ajay Yadav takes charge )
ये भी पढ़ें- रैपर किंग के शो में चले लाठी और डंडे
रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा : आईजी अजय यादव ने कहा कि ''राजधानी होने की वजह से अपराध एक चुनौती है, लेकिन रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा रहा है. कई बड़े मामले सुलझाए है. उन्होंने कहा कि हमारा मेन फोकस सजा दिलाने के प्रतिशत बढ़ाने में रहेगा. सभी अपने जिम्मेदारी से वाकिफ है. उससे अच्छे तरह से निभाने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) समेत पुलिस के आला अफसर भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि हाल में गृह विभाग की ओर से ट्रांसफर आदेश जारी हुआ था. जिसमें आईपीएस अजय यादव को रायपुर आईजी के साथ गुप्तवार्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.'' (raipur latest news)