रायपुर: रायपुर नगर निगम स्पीकर प्रमोद दुबे ने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की. प्रमोद दुबे, रायपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रमोद दुबे को रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमोद दुबे (Raipur Municipal Corporation Speaker Pramod Dubey) ने कहा कि रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने सामान्य सभा को (Pramod Dubey Exclusive Conversation) संबोधित किया.
सवाल: आपके कार्यकाल में पहली बार रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा को राज्यपाल ने संबोधित किया. उन्हें आमंत्रित करने का विचार कैसे आया ?
जवाब: देश में त्रिस्तरीय शासन प्रणाली में तीन सरकारें होती हैं. केंद्र, राज्य और नगर की सरकार. हमारे लिए गौरव की बात थी कि राज्यपाल महोदय ने हमारे आग्रह को स्वीकार किया. उन्होंने सामान्य सभा देखने के लिए अपना समय दिया. उन्होंने एक बार में ही हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया. सामान्य सभा की कार्यवाही को देखकर राज्यपाल अनुसुइया उइके काफी प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि तीसरी शासन प्रणाली के कामकाज को देखने और सुनने वाले बहुत कम लोग होते हैं. हमें राज्यपाल महोदय का आशीर्वाद मिला. मार्गदर्शन मिला और उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए. हम उन सुझावों पर काम भी शुरू कर चुके हैं.
सवाल: आप रायपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. आपके कार्यकाल में ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई. इस प्रोजेक्ट के लिए देश के पांच सौ में से सौ शहरों का चयन किया गया. इन सौ शहरों में रायपुर को स्थान दिला पाना कितना चुनौतीपूर्ण था ?
जवाब: यह अपने आप में बड़ा चैलेंज था कि हम 100 शहरों में चयनित हो पाएं. हमने डीपीआर में रायपुर शहर को ग्रीन सिटी बनाने की योजना पर ज्यादा जोर दिया था. हमने शहर के पुराने मोहल्लों को चुना और उस पर फोकस्ड प्लान बनाया. मूलतः हमारा शहर रायपुर तालाबों और मंदिरों का शहर माना जाता रहा है. हमने तालाबों के जीर्णोद्धार और मंदिरों को व्यवस्थित रखने के लिए काफी प्रयास किया. परिणामस्वरूप हम सौ शहरों में स्थान बना पाए. तालाबों में जाने वाले गंदे पानी को हमने रोका. इससे दो बड़ी सफलता मिली. शहर का वाटर लेवल बढ़ा और तालाबों का पानी साफ हुआ. हमने मूर्तियों के विसर्जन पर भी रोक लगाई और उसके लिए विसर्जन कुंड की व्यवस्था की.
सवाल: कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने इशारा कर दिया है कि आने वाले समय में अब पार्टी में युवाओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा. क्या आप चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं ?
जवाब: निश्चित रूप से तैयार हूं. मुझे पार्टी ने लोकसभा में उम्मीदवार बनाया था. मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव भी मैंने जीता था. रायपुर नगर निगम में चार विधानसभा क्षेत्र हैं. हम पार्टी के अनुशासित सिपाही होने के नाते, जो भी जिम्मेदारी पार्टी सौंपेगी, उसका निर्वहन करेंगे. गर्व इस बात पर है कि हमने बूथ स्तर में, पार्टी का पर्ची बांटने के काम से शुरुआत की. आज भी अपने वार्ड में खुद पर्ची बांटते हैं. इस काम से हम गर्व भी महसूस करते हैं.