रायपुर: रायपुर नगर निगम लगातार राजस्व वसूली की कार्रवाई कर रहा है. नगर पालिक निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीम शहर के सभी 70 वार्डों में हर दिन अभियान चलाकर संपत्तिकर सहित नगर निगम के सभी करों की वसूली कर रही है. रायुपर नगर निगम की टीम सभी वार्डों में घर-घर जाकर संपत्तिकर डिमांड नोटिस और पॉम्प्लेट बांट रही है.
राजस्व अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
इस अभियान में सभी जोन कमिश्नर और जोन सहायक राजस्व अधिकारी हर दिन लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बड़े बकायादारों से कड़ाई से वसूली करने के लिए तत्काल निगम को सम्पूर्ण करों की अदायगी नहीं करने वालों पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. जोन की राजस्व टीम करदाताओं के घर में अनुपस्थित होने पर घर के दरवाजे पर संपत्तिकर डिमांड नोटिस चस्पा कर रही है.
पढ़ें: बूढ़ा तालाब में 18 करोड़ की लागत से बनेगा 3 मंजिला डॉकयार्ड रेस्टोरेंट
जोन 6 में चला अभियान
सोमवार को रायपुर नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा और जोन सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि जोन 6 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन 6 के अलग-अलग वार्डों में वसूली की, जिसमें:
- जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड में 7 करदाताओं से 30 हजार 615 रुपये
- मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड में 15 करदाताओं से 1 लाख 22 हजार 569 रुपये
- चंद्रशेखर आजाद वार्ड में 12 करदाताओं से 30 हजार 309 रुपये
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 8 करदाताओं से 37 हजार 9 रुपये
- शहीद राजीव पांडेय वार्ड में 7 करदाताओं से 45 हजार 272 रुपये
- शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में 2 करदाताओं से 7 हजार 360 रुपये
- महामाया मंदिर वार्ड में 4 करदाताओं से 13 हजार 281 रुपये की वसूली की गई.
- इस तरह जोन 6 के सभी 7 वार्डों में अभियान चलाकर 55 करदाताओं से एक दिन में कुल 2 लाख 86 हजार 415 रुपये राजस्व वसूली की गई.