रायपुर: नगर निगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए जनस्वास्थ्य सुरक्षा जनजागरण अभियान सभी जोनों में चलाया है. साथ ही गंदगी फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर थुकने, प्रतिबंध के बावजूद आपातकालीन समयावधि के दौरान निगम क्षेत्र में दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया है. निगम ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल रही है.
बता दें कि जोन 1 अमले ने जोन क्षेत्र के DRM आफिस के सामने शासन के प्रतिबंध आदेश के बावजूद लगाए गए ठेलों को तत्काल प्रभाव से बंद करा गया गया है. इसके साथ ही उनसे 2 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया. प्रतिबंध के बावजूद वार्ड क्रमांक 16 में खोली गई मां दुर्गा स्वीट्स दुकान के संचालक पर निगम अमले ने 2000 रूपए का जुर्माना लगाया.
इसी तरह वार्ड 26 में भगवती किराना स्टोर्स के दुकानदार पर सार्वजनिक स्थान में थूकने पर 250 रूपए का जुर्माना लगाया गया. शास्त्री बाजार में गंदगी और अतिक्रमण करने पर सब्जी व्यापारी पर 2 प्रकरणों में 300 और 500 कुल 800 रूपए का जुर्माना लगाया गया.