रायपुर : राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नगर निगम की सामान्य सभा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि सभी 70 वार्डों के पार्षदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सामान्य सभा की बैठक के बारे में सोचा जा सकता है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के पहली इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ MoU
शहरी परिसर के गठन के बाद 8 महीने में एक भी सामान्य सभा आयोजित नहीं की गई है. इसके चलते नए और पुराने पार्षदों के बीच शहर के विकास को लेकर सामान्य सभा करने की मांग लगातार उठ रही है. वहीं भाजपा पार्षदों ने नगर-निगम सभापति प्रमोद दुबे को पत्र देकर सम्मानित सभा करने की बात कही है. साथ ही नगर निगम के के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे को सुझाव दिया है कि सामान्य सभा कराने में यदि दिक्कत आ रही है तो नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष की जगह शहीद स्मारक भवन या दीनदयाल ऑडिटोरियम में सामान्य सभा कराई जा सकती है. बड़ा हॉल होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अपनी बात खुल कर रख पाएंगे.
आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा
सभापति प्रमोद दुबे का कहना है कि सामान्य सभा कराने में किसी प्रकार की अड़चने नहीं है, लेकिन पिछले 8 महीने बीत जाने के बाद भी विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया है. सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतते हुए सामान्य सभा कराई जाएगी. इसके पूर्व निगम में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराने और आपसी सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.