ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नहीं होगी नगर निगम की सामान्य सभा : महापौर एजाज - Raipur Municipal Corporation

नगर निगम की सामान्य सभा नहीं किए जाने के निर्णय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने से कतरा रहे हैं.

एजाज
एजाज ढेबर
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:30 AM IST

रायपुर : राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नगर निगम की सामान्य सभा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि सभी 70 वार्डों के पार्षदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सामान्य सभा की बैठक के बारे में सोचा जा सकता है.

Raipur Municipal Corporation Assembly has been postponed in chhattisgarh
नगर निगम की सामान्य सभा स्थगित
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने से कतरा रहे हैं, इसलिए सामान्य सभा की तारीख का ऐलान नहीं कर रहे हैं. अगर महापौर चाहते हैं कि सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट किया जाए, तो हम सभी भाजपा के पार्षद टेस्ट के लिए तैयार हैं. नगर निगम में ही सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट करया जाए.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के पहली इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ MoU

शहरी परिसर के गठन के बाद 8 महीने में एक भी सामान्य सभा आयोजित नहीं की गई है. इसके चलते नए और पुराने पार्षदों के बीच शहर के विकास को लेकर सामान्य सभा करने की मांग लगातार उठ रही है. वहीं भाजपा पार्षदों ने नगर-निगम सभापति प्रमोद दुबे को पत्र देकर सम्मानित सभा करने की बात कही है. साथ ही नगर निगम के के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे को सुझाव दिया है कि सामान्य सभा कराने में यदि दिक्कत आ रही है तो नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष की जगह शहीद स्मारक भवन या दीनदयाल ऑडिटोरियम में सामान्य सभा कराई जा सकती है. बड़ा हॉल होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अपनी बात खुल कर रख पाएंगे.

आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा
सभापति प्रमोद दुबे का कहना है कि सामान्य सभा कराने में किसी प्रकार की अड़चने नहीं है, लेकिन पिछले 8 महीने बीत जाने के बाद भी विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया है. सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतते हुए सामान्य सभा कराई जाएगी. इसके पूर्व निगम में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराने और आपसी सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

रायपुर : राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नगर निगम की सामान्य सभा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि सभी 70 वार्डों के पार्षदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सामान्य सभा की बैठक के बारे में सोचा जा सकता है.

Raipur Municipal Corporation Assembly has been postponed in chhattisgarh
नगर निगम की सामान्य सभा स्थगित
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने से कतरा रहे हैं, इसलिए सामान्य सभा की तारीख का ऐलान नहीं कर रहे हैं. अगर महापौर चाहते हैं कि सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट किया जाए, तो हम सभी भाजपा के पार्षद टेस्ट के लिए तैयार हैं. नगर निगम में ही सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट करया जाए.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के पहली इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ MoU

शहरी परिसर के गठन के बाद 8 महीने में एक भी सामान्य सभा आयोजित नहीं की गई है. इसके चलते नए और पुराने पार्षदों के बीच शहर के विकास को लेकर सामान्य सभा करने की मांग लगातार उठ रही है. वहीं भाजपा पार्षदों ने नगर-निगम सभापति प्रमोद दुबे को पत्र देकर सम्मानित सभा करने की बात कही है. साथ ही नगर निगम के के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे को सुझाव दिया है कि सामान्य सभा कराने में यदि दिक्कत आ रही है तो नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष की जगह शहीद स्मारक भवन या दीनदयाल ऑडिटोरियम में सामान्य सभा कराई जा सकती है. बड़ा हॉल होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अपनी बात खुल कर रख पाएंगे.

आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा
सभापति प्रमोद दुबे का कहना है कि सामान्य सभा कराने में किसी प्रकार की अड़चने नहीं है, लेकिन पिछले 8 महीने बीत जाने के बाद भी विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया है. सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतते हुए सामान्य सभा कराई जाएगी. इसके पूर्व निगम में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराने और आपसी सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.