ETV Bharat / state

VIDEO: महापौर प्रमोद दुबे और उनकी पत्नी ने ऐसे मनाया करवा चौथ - pramod dubey

महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला.

महापौर प्रमोद दुबे और उनकी पत्नी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:31 AM IST

रायपुरः पूरे दिन के उपवास के बाद करवा चौथ का चांद आसमान में नजर आते ही सुहागिनों की आंखों की चमक बढ़ गई और चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया. महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला.

महापौर ने ऐसे मनाया करवा चौथ.

दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.

वहीं महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि शादी के बाद 22 सालों से मेरी धर्मपत्नी मेरी लंबी आयु के लिए उपवास रखती आ रही हैं. भगवान शंकर के लिए माता पार्वती ने ये व्रत रखा था. ये मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत परिवार के साथ मनाया जाता है.

रायपुरः पूरे दिन के उपवास के बाद करवा चौथ का चांद आसमान में नजर आते ही सुहागिनों की आंखों की चमक बढ़ गई और चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया. महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला.

महापौर ने ऐसे मनाया करवा चौथ.

दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.

वहीं महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि शादी के बाद 22 सालों से मेरी धर्मपत्नी मेरी लंबी आयु के लिए उपवास रखती आ रही हैं. भगवान शंकर के लिए माता पार्वती ने ये व्रत रखा था. ये मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत परिवार के साथ मनाया जाता है.

Intro:पति की लंबी आयु और कामनाओं लिए महिलाए करवाचौथा का उपवास रखती है, करवाचौथ में महापौर निवास में भी मनाया गया।
महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा, और चांद निकलके के बाद पूजा अर्चना के बाद व्रत खोला।।



Body:दीप्ती दुबे ने बताया की वे पिछले 22 सालों से करवा चौथा का व्रत रख रही है, और अपने पति के स्वास्थ्य के लिए उनकी उन्नति के लिए ये उपवास रखते आ रही है।

वह महापौर प्रमोद दुबे ने बताया की शादी के बाद 22 सालों से मेरी धर्मपत्नी मेरे लंबी आयु के लिए उपवास रखती आ रही है, भगवान शंकर के लिए पार्वती जी ने व्रत रखा था, ये मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत सभी परिवार के साथ अच्छे से मनाते है।


Conclusion:बाईट

दीप्ती दुबे



बाईट

प्रमोद दुबे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.