रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हैं दूसरे राज्यों से आए मजदूर और जरूरतमंद लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. ETV भारत लगातार ऐसे मजदूरों और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रहा है. रायपुर महापौर ने ETV भारत की इस मुहिम की सराहना की है.
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ने ETV भारत के इस काम की सराहना की है. साथ ही कोरोनावायरस के दौरान न्यूज कवरेज को लेकर सटीकता और पुख्ता खबर दिखाने के साथ विश्वसनीयता की तारीफ की है.