रायपुर : मेयर चुनाव के मामले को लेकर बीजेपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी ने नियम विरुद्ध चुनाव कराने के आरोप और निर्वाचन की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद सूर्यकांत राठौर ने ये याचिका दायर की है. बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि, 'चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान की गोपनीयता बनी रहनी चाहिए, लेकिन महापौर और सभापति के चुनाव को लेकर मतदान की गोपनीयता नहीं बनाई जा रही है.
पढ़े:मेयर के रेस में शामिल ज्ञानेश शर्मा बोले, - 'पार्टी जो तय करेगी वो सर्वमान्य होगा'
उन्होंने कहा कि, 'रायपुर में जो चुनाव चल रहा है वह विधि संवत नहीं है. सूचना जारी करने का अधिकार सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी को होता है. जबकि इसकी अधिसूचना नगर निगम के आयुक्त द्वारा जारी की गई है.