ETV Bharat / state

रायपुर महापौर Aijaz Dhebar ने स्वच्छता रैंकिंग में मिले पुरस्कार को लेकर की प्रेसवार्ता - छत्तीसगढ़

प्रदेश को मिले स्वच्छता रैंकिग पुरस्कार (Cleanliness Ranking Award) को लेकर रायपुर में महापौर (Raipur Mayor) एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की.

Press conference regarding the award received in cleanliness ranking
स्वच्छता रैंकिंग में मिले पुरस्कार को लेकर की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 12:51 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में पुरस्कार(Cleanliness Ranking Award) मिला है, जिसे लेकर रायपुर महापौर (Raipur Mayor)एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश को स्वच्छता रैंकिंग में पुरस्कार मिले हैं. ये हमारे लिए सम्मान की बात है. वहीं, प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, महापौर ढेबर सहित तमाम लोगो का सम्मान किया है.

Bemetara: धान की फसल कट कर तैयार, किसानों को खरीदी शुरू होने का बेसब्री से इंतजार

वेस्ट मटेरियल का मैनेजमेंट बड़ी चुनौती

ये सम्मान पूरे प्रदेश वासियों का सम्मान है. शहर से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का मैनेजमेंट (Waste material management) करना अपने आप में बड़ी चुनौती रहती है. लेकिन रायपुर में जिस तरह से वेस्ट मटेरियल्स को रीयूज (reuse waste materials) किया जा रहा है, वाकई काबिले तारीफ है. सकरी में ट्रेचिंग ग्राउंड (Trenching Ground in Sakri) बनाकर बेहतर तरीके से कचरों का निष्पादन रायपुर निगम कर रही है. वहीं, पक्ष विपक्ष के पार्षद और रायपुर वासियों सहित सभी के मेहनत का नतीजा है कि आज रायपुर नगर निगम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुआ है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में पुरस्कार(Cleanliness Ranking Award) मिला है, जिसे लेकर रायपुर महापौर (Raipur Mayor)एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश को स्वच्छता रैंकिंग में पुरस्कार मिले हैं. ये हमारे लिए सम्मान की बात है. वहीं, प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, महापौर ढेबर सहित तमाम लोगो का सम्मान किया है.

Bemetara: धान की फसल कट कर तैयार, किसानों को खरीदी शुरू होने का बेसब्री से इंतजार

वेस्ट मटेरियल का मैनेजमेंट बड़ी चुनौती

ये सम्मान पूरे प्रदेश वासियों का सम्मान है. शहर से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का मैनेजमेंट (Waste material management) करना अपने आप में बड़ी चुनौती रहती है. लेकिन रायपुर में जिस तरह से वेस्ट मटेरियल्स को रीयूज (reuse waste materials) किया जा रहा है, वाकई काबिले तारीफ है. सकरी में ट्रेचिंग ग्राउंड (Trenching Ground in Sakri) बनाकर बेहतर तरीके से कचरों का निष्पादन रायपुर निगम कर रही है. वहीं, पक्ष विपक्ष के पार्षद और रायपुर वासियों सहित सभी के मेहनत का नतीजा है कि आज रायपुर नगर निगम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.