ETV Bharat / state

50 साल के लिए केंद्र ने बिना ब्याज दिये 286 करोड़, मजॉरिटी से जीतते ही सिर चढ़ जाते हैं कांग्रेस नेता : निर्मला - Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday

अपने एक दिन के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रायपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जबकि राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Union Finance Minister, former Chief Minister and others present in the press conference
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद केंद्रीय वित्त मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 6:35 PM IST

रायपुर : भाजपा 17 सितंबर से सेवा ही समर्पण (Service Is Dedication) नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस (Prime Minister Narendra Modi 71st Birthday) मना रही है. इसके तहत 20 दिन के विभिन्न कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किये गए हैं. सेवा ही समर्पण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेता राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद केंद्रीय वित्त मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य
केंद्रीय वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा की. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता के नाते में रायपुर आई हूं. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में हम सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं. डोनेशन, वैक्सीनेशन और सेवा के जो अच्छे काम हो रहे हैं, उसमें हम शामिल हो रहे हैं. हर एक मोर्चा के लोगों ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया है. इस प्रेस वार्ता के द्वारा केंद्र सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को उपलब्धियां दी हैं, उसके बारे में जानकारी बताना चाहती हूं.


लोगों को सक्षम बनाना मोदी सरकार का उद्देश्य

2014 से 2019 तक और 2019 से अब तक देश में प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास को लेकर विकास हर स्थान में पहुंचाने की ओर हम बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार का उद्देश्य लोगों को सक्षम बनाना है न कि उन्हें मुफ्त में राशि और सुविधाएं उपलब्ध कराना. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हमने हर गरीब और हर जाति वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है. चाहे वह स्टैंड अप इंडिया हो, इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी, पीएम स्ट्रीट वेंडर, पीएम सम्मान निधि योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-धन योजना सब के माध्यम से हमने गरीबों तक लाभ पहुंचाया है.


जो छत्तीसगढ़ का हक है, उसे दिया जा रहा

छत्तीसगढ़ के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो छत्तीसगढ़ का हक है वह दिया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर वर्ष राशि दी जा रही है. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ को 286 करोड़ 50 साल के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया गया है. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1200 करोड़, उज्जवला योजना में छत्तीसगढ़ को सिलेंडर 21.6 करोड़, श्रमिकों के लिए निःशुल्क चावल, वैक्सीन में छत्तीसगढ़ में 1.8 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुके हैं.


जनता ने विधायकों को सेवा के लिए चुना, वे कुर्सी दौड़ लगा रहे

वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जब भी मेजोरिटी के साथ कांग्रेस जीती है, कांग्रेस के नेता सिर चढ़ जाते हैं. छत्तीसगढ़ के विधायक लगातार दिल्ली जा रहे हैं और वापस आ रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री निश्चिंत होकर बैठे हैं कि मेरा प्रतिनिधित्व करने वहां विधायक जा रहे हैं और वहां से लौट रहे हैं. जनता ने विधायकों को सेवा के लिए चुना है, लेकिन विधायक कुर्सी की दौड़ में लगे हुए हैं. विधायक छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

रायपुर : भाजपा 17 सितंबर से सेवा ही समर्पण (Service Is Dedication) नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस (Prime Minister Narendra Modi 71st Birthday) मना रही है. इसके तहत 20 दिन के विभिन्न कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किये गए हैं. सेवा ही समर्पण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेता राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद केंद्रीय वित्त मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य
केंद्रीय वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा की. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता के नाते में रायपुर आई हूं. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में हम सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं. डोनेशन, वैक्सीनेशन और सेवा के जो अच्छे काम हो रहे हैं, उसमें हम शामिल हो रहे हैं. हर एक मोर्चा के लोगों ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया है. इस प्रेस वार्ता के द्वारा केंद्र सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को उपलब्धियां दी हैं, उसके बारे में जानकारी बताना चाहती हूं.


लोगों को सक्षम बनाना मोदी सरकार का उद्देश्य

2014 से 2019 तक और 2019 से अब तक देश में प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास को लेकर विकास हर स्थान में पहुंचाने की ओर हम बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार का उद्देश्य लोगों को सक्षम बनाना है न कि उन्हें मुफ्त में राशि और सुविधाएं उपलब्ध कराना. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हमने हर गरीब और हर जाति वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है. चाहे वह स्टैंड अप इंडिया हो, इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी, पीएम स्ट्रीट वेंडर, पीएम सम्मान निधि योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-धन योजना सब के माध्यम से हमने गरीबों तक लाभ पहुंचाया है.


जो छत्तीसगढ़ का हक है, उसे दिया जा रहा

छत्तीसगढ़ के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो छत्तीसगढ़ का हक है वह दिया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर वर्ष राशि दी जा रही है. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ को 286 करोड़ 50 साल के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया गया है. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1200 करोड़, उज्जवला योजना में छत्तीसगढ़ को सिलेंडर 21.6 करोड़, श्रमिकों के लिए निःशुल्क चावल, वैक्सीन में छत्तीसगढ़ में 1.8 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुके हैं.


जनता ने विधायकों को सेवा के लिए चुना, वे कुर्सी दौड़ लगा रहे

वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जब भी मेजोरिटी के साथ कांग्रेस जीती है, कांग्रेस के नेता सिर चढ़ जाते हैं. छत्तीसगढ़ के विधायक लगातार दिल्ली जा रहे हैं और वापस आ रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री निश्चिंत होकर बैठे हैं कि मेरा प्रतिनिधित्व करने वहां विधायक जा रहे हैं और वहां से लौट रहे हैं. जनता ने विधायकों को सेवा के लिए चुना है, लेकिन विधायक कुर्सी की दौड़ में लगे हुए हैं. विधायक छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.