रायपुर: रायपुर से छत्तीसगढ़ सरकार और गृह विभाग की छवि खराब करने का मामला सामने आया है. यहां राज्य सरकार और गृह विभाग के नाम से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फर्जी लेटर सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी होना बताया जा रहा है. इस पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी साइन भी किया गया है. जानकारी के बाद गृह विभाग के अवर सचिव ने राखी थाना में मामला दर्ज कराया. राखी पुलिस ने धारा 419, 469 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है.
ये है मामला: मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात शख्स ने अवर सचिव के नाम और उनके डेजिग्नेशन का उपयोग फर्जी दस्तावेज में किया है. ये दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद गृह विभाग के अवर सचिव ने राखी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें; Bilaspur viral video: सोशल मीडिया पर कार स्टंट का वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका जुर्माना
थाना प्रभारी का बयान: मामले में राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया, "गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को फर्जी लेटर वायरल करने वाले आरोपी के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिले हैं."