रायपुर: रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीट सहित शुक्रवार को प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर हर जगह लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. चाहे वह युवा वोटर हो महिला हो फर्स्ट टाइम वाटर हो या बुजुर्ग हो. रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने भी परिवार सहित मतदान किया.
भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने किया मतदान: रायपुर पश्चिम भाजपा के प्रत्याशी राजेश मूणत ने मतदान करने के बाद कहा कि आज मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 5 साल के कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर लोग नाराज हैं, और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. आने वाले दिनों में लोगों को भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास के कार्य भी नजर आएंगे और भाजपा की सरकार बनेगी.
कुलदीप जुनेजा ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट: उत्तर विधानसभा से विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने भी मतदान किया. कुलदीप जुनेजा देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उनके साथ परिवार के 35 से 36 लोग मौजूद रहे.जिसमें छोटे बच्चे युवा, महिला, परुष, बुजुर्ग सभी शामिल थे. मतदान करने के बाद कुलदीप जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है. उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं.
मैं हमेशा लोगों के साथ उनके सुख दुख में खड़ा रहा हूं, एक चौक पर बैठकर लोगों की समस्या सुनता रहा हूं. मुझे लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.- कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस प्रत्याशी, उत्तर विधानसभा
मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह: राजधानी के चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन स्कूल में 87 साल के बुजुर्ग ने भी मतदान किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. रायपुर में ही देवेंद्र नगर मतदान केंद्र में कई बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे. सीनियर सिटीजन वोटर सुरेश गुप्ता का कहना है कि मतदान करना अच्छा लगता है जो बहुत जरूरी भी है. मतदान करने से अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.
रायपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें धरसीवां, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र है. इसके साथ ही बलौदाबाजार जिले के 110 मतदान केंद्र रायपुर जिले में है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र में 1869 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 349 मतदान केंद्र को संवेदनशील माना गया है. इन 7 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता महिला और पुरुष की संख्या 18 लाख 79 हज़ार 762 है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या 2 लाख 60 हजार अधिक है. जिले के 50% मतदान केदो में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी.