रायपुर : रेलवे ने स्टेशनों को कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए SECR रेल जोन में रायपुर और दुर्ग को लिया गया है. इन दोनों स्टेशनों को आने वाले 50 साल की योजना के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने निजी एजेंसी की मदद से योजना भी तैयार की है. इस योजना में स्टेशन के मुख्य भाग से लेकर सर्कुलेशन एरिया में होने वाले कई बदलाव शामिल हैं.Rejuvenation of Raipur Durg Railway Station
-
Chhattisgarh | Raipur & Durg railway stations under SECR zone are being redeveloped. We want to make them modern railway stations. A site survey was done. We aim to complete the work by March 2024. It will be done in various phases: Sanjeev Kumar, DRM, Raipur (14.12) pic.twitter.com/IAvqFuL3X8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chhattisgarh | Raipur & Durg railway stations under SECR zone are being redeveloped. We want to make them modern railway stations. A site survey was done. We aim to complete the work by March 2024. It will be done in various phases: Sanjeev Kumar, DRM, Raipur (14.12) pic.twitter.com/IAvqFuL3X8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022Chhattisgarh | Raipur & Durg railway stations under SECR zone are being redeveloped. We want to make them modern railway stations. A site survey was done. We aim to complete the work by March 2024. It will be done in various phases: Sanjeev Kumar, DRM, Raipur (14.12) pic.twitter.com/IAvqFuL3X8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2022
स्टेशन में क्या हो रहे हैं बदलाव : रेलवे स्टेशन को यात्रियों के हिसाब से तैयार करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. लगातार बढ़ रहे यात्री ट्रेनों के साथ पैसेंजर्स को कंट्रोल करने की भी चुनौती रेलवे के जिम्मे में हैं. वहीं त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशन में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे जोन के बड़े स्टेशन को तैयार किया जा रहा है. स्टेशन के दोनों ही छोर को विकसित करके पैसेंजर्स को डायवर्ट कर स्टेशन पर दबाव कम करने की योजना रेलवे की है.बात यदि रायपुर (Raipur Railway Station) की करें तो यहां पर गुढ़ियारी इंड पर एक प्लेटफॉर्म को विकसित किया जा रहा है. वहीं इसी इंड पर रेलवे टिकट काउंटर के साथ बड़ा इंट्रेंस गेट बनकर तैयार हो चुका है.वहीं गुढ़ियारी से प्लेटफॉर्म नंबर 6 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक तक फुट ओव्हर ब्रिज भी पूरा हो चुका है. वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन (durg Railway Station ) में रैक के रखरखाव के साथ प्लेटफॉर्म पर स्टॉल्स की सुविधा बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को NSUI ने पहनाया हेलमेट
रेल मंत्री ने दिए थे संकेत : आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अक्टूबर माह में इस बारे में संकेत दिए थे कि देश के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में ये बाते कहीं थी. वैष्णव ने कहा, “47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. रेलवे का कायाकल्प हो रहा है.”इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दो स्टेशन रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर काम जारी है.
j