रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी बदलने के बाद लगातार पार्टी में बदलाव और नियुक्तियां की जा रही है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने रायपुर जिले की कार्यकारिणी जारी की है. कार्यकारिणी में कुल 55 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में अब रायपुर जिला कार्यकारिणी में कुल 84 सदस्य हो गए हैं.
55 कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी: मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री मंत्री ,कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, सह कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही जिले में जिला कार्यकारिणी अलग अलग मंडलों में नियुक्त किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह: भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया कि "संगठन में रायपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को बड़ी जिम्मेदारी दी है, साथ ही जिला कार्यकारिणी में 40 विशेष सदस्य आमंत्रित हैं." आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं, विशेष रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्तओं में उत्साह है."
यह भी पढ़ें: aap protest against manish sisodia arrest: आप ने घेरा रायपुर बीजेपी दफ्तर, सिसोदिया की गिरफ्तारी का किया विरोध
इन सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कार्यकारिणी घोषित की है. जिसमें उपाध्यक्ष के पद पर श्यामा चक्रवर्ती, आशु चंद्रवंशी, ललित जयसिंह, शैलेंद्र परगनिहा, गोपी साहू, अकबर अली की नियुक्ति की है.महामंत्री के पद पर रमेश सिंह ठाकुर और सत्यम दुआ की नियुक्ति की है. मंत्री पद पर खेम कुमार सेन, हरीश ठाकुर, संजय तिवारी, सोनू सलूजा, राजीव मिश्रा, तुषार चोपड़ा, अमित को नियुक्त किया गया है.
वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर सुभाष अग्रवाल और सह कोषाध्यक्ष रमेश मिरघानी बनाए गए हैं. कार्यालय मंत्री जितेंद्र गोलछा, सह कार्यालय मंत्री विक्रम ठाकुर, अनिल बाग को नियुक्त किया गया है. राहुल राय को मीडिया प्रभारी, वंदना राठौर को सह मीडिया प्रभारी, राजकुमार राठी सोशल मीडिया प्रभारी, सूची दुबे और विशाल चंद्रपुरा सह सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है. राजेश पांडे और राजीव चक्रवर्ती को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त 55 सदस्यों को जिला कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति की गई है.