रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अस्पतालों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन मरीजों को हो रही असुविधा की शिकायतें मिलती रहती हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिला कंट्रोल रूम में एक नया नंबर 8600270023 जुड़वाया है. इसके माध्यम से मरीज अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिस पर जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा. इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अगर अस्पताल प्रबंधन किसी भी तरह की लापरवाही करता है, तो मरीज अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जैसे- एंबुलेंस की सुविधा के लिए अधिक राशि की मांग, इलाज के लिए डेड बॉडी देने से इंकार करने पर मरीज नए कंट्रोल रूम में जुड़े नंबर 8600270023 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं.
लॉकडाउन का असर! छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच धीमा हुआ वैक्सीनेशन
निजी अस्पतालों के खिलाफ कर सकते हैं शिकायत
कोरोना संक्रमण के बीच बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर निजी अस्पताल इलाज के लिए ज्यादा राशि वसूल रहे हैं. कई बार अस्पताल का बिल पूरा जमा नहीं करने पर प्रबंधन मरीज की डेड बॉडी परिजनों को नहीं देता. ऐसी स्थिति में लोग कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिस पर जिला प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा.