रायपुर: राजधानी में पुलिस बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है. इसमें अड्डेबाजों और संदिग्धों के ऊपर कार्रवाई करती है. अलग-अलग टीमें दबिश देकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं तो वहीं उनकी तलाशी भी ली जा रही है. पुलिस के इस विशेष अभियान में जनवरी से अब तक लगभग 300 से अधिक लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस की लगातार आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई से बदमाश अब चाकू छुरी रखना बंद कर नुकीली और धारदार चीजों का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में कर रहे हैं.
Murder in Raipur: रायपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
केस- 1: टाटीबंध सतनामी पारा में रहने वाले पुरुषोत्तम बंजारे के ऊपर उसी के भाई युवराज बंजारे ने नुकीली चीज से हमला किया है. यह घटना शनिवार रात की है. युवराज शराब के नशे में था और वह अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था. इसी बीच पुरुषोत्तम जब बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके ऊपर नुकीले वस्तु से हमला कर दिया. पुरुषोत्तम ने इसकी शिकायत आमानाका थाने में की है.
केस- 2: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में भी एक युवक के ऊपर नुकीली वस्तु से हमला किया गया है. इसकी शिकायत पीड़ित कुंदन साहू ने थाने में दर्ज कराई है. बदमाशों ने उसके साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद किया था. उनके साथ मारपीट की गई. उसके बाइक पर भी तोड़फोड़ किया गया. इस घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया था. हालांकि कुंदन को ज्यादा छोटे नहीं आई और वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से फरार हो गया था.
केस- 3: टाटीबंध इलाके में मौलीपाड़ा निवासी इरशाद अहमद और वीरेंद्र सिंह ठाकुर पर कार में सवार फारूख अफसर कादर और अन्य लोगों ने कार को क्यों रोक रहे हो कहकर गाली गलौज शुरू कर दिया. सभी ने एक राय होकर हाथ मुक्का और किसी धारदार चीज से वार कर दिया. इससे उसे गंभीर चोटें आई थी. इसकी शिकायत इरशाद ने तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई है.
केस-4: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फोन करके क्रेडा ऑफिस के पीछे बुलाकर एक युवक पर नुकीली धारदार वस्तु से वार कर दिया गया था. हमले में युवक की बाई आंख के पास चोट आई है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.
बदलते क्राइम पैटर्न पर है पुलिस की नजर: रायपुर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पुलिस लगातार चाकूबाजों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इतना ही नहीं बल्कि हर 15 दिन में बदमाशों के घर भी पुलिस दबिश देती है. यदि उनके पास किसी भी तरह का चाकू छुरी या अन्य हथियार होते हैं तो उन्हें जब्त कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. बदमाशों के बदलते क्राइम पैटर्न पर भी पुलिस की नजर है. इस पर विशेष ध्यान देने के लिए क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया है."