ETV Bharat / state

रायपुर: होटल और रेस्टोरेंट संचालन को लेकर निगम कमिश्नर ने ली बैठक - रायपुर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार

रायपुर में नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने मंगलवार को होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने नियमों के साथ ही होटल और रेस्टोरेंट का संचालन करने के निर्देश दिए.

Meeting regarding  operations of hotel
होटल संचालन को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:56 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 12:47 PM IST

रायपुर: राजधानी में कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने मंगलवार को होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों के साथ बैठक की. इसमें छत्तीसगढ़ होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

नियमों का पालन करने के निर्देश

नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों को कोविड 19 के संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही व्यावसायिक संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के नियम और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात कही. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वाले अपने स्टाफ, होटलों में आने वाले ग्राहकों को भी इन सभी नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए.

कोंडागांव: OPD की महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान, जिला अस्पताल सील

नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त ने हिदायत दी कि रायपुर जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित समय पर ही होटल, रेस्टोरेंट और कैफे का संचालन करें. साथ ही साथ प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने वाले होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

शहर में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को ही प्रदेश में कोरोना के कुल 105 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रायपुर की बात करें तो मंगलवार को शहर में कुल 9 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. रायपुर में अब तक कोरोना के कुल 841 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 410 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब शहर में कुल एक्टिव केस की संख्या 427 पहुंच गई है.

रायपुर: राजधानी में कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने मंगलवार को होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों के साथ बैठक की. इसमें छत्तीसगढ़ होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

नियमों का पालन करने के निर्देश

नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों को कोविड 19 के संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही व्यावसायिक संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के नियम और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात कही. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वाले अपने स्टाफ, होटलों में आने वाले ग्राहकों को भी इन सभी नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए.

कोंडागांव: OPD की महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान, जिला अस्पताल सील

नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त ने हिदायत दी कि रायपुर जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित समय पर ही होटल, रेस्टोरेंट और कैफे का संचालन करें. साथ ही साथ प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने वाले होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

शहर में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को ही प्रदेश में कोरोना के कुल 105 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रायपुर की बात करें तो मंगलवार को शहर में कुल 9 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. रायपुर में अब तक कोरोना के कुल 841 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 410 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब शहर में कुल एक्टिव केस की संख्या 427 पहुंच गई है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.