रायपुर: कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया हैं. विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश देने का अधिकार कलेक्टर को ही होगा. बता दें कि कोरोना के तेजी से फैलने के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. रायपुर में ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. वहीं कई अधिकारी कर्मचारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.
कर्मचारी संगठनों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान
कर्मचारी संगठनों ने शासन से सरकारी दफ्तरों को बंद करने की मांग की है. एक कर्मचारी संगठन ने दफ्तर बंद नहीं करने की स्थिति में सामूहिक अवकाश का ऐलान कर दिया हैं. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कोरोना से संबंधित काम को छोड़कर सभी काम फिलहाल बंद कर देना चाहिए. इधर राज्य शासन ने सोमवार को सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक बैठक नहीं करने का आदेश जारी किया हैं.कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने 13 मार्च 2020 के आदेश का हवाला दिया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई थी. बिना जरूरी कारण के छुट्टी लेने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्यकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों से काम लेना सरकार के लिए भी काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेशभर में 2 हजार 545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 114 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 26 हजार 915 केस अभी हैं. वहीं 22 हजार 792 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 407 लोगों की मौत हो चुकी है.