रायपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लाखों कार्यकर्ता आज सीएम निवास का घेराव करने वाले हैं. आंदोलन का नेतृत्व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे हैं. रायपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी सूर्या का राउत नाचा, आदिवासी नृत्य और पंथी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया.
पीएससी घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला: तेजस्वी सूर्या ने कहा कि सीजीपीएससी घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक हैं. इसी के खिलाफ प्रदेश के युवा भाजयुमो के साथ मिलकर सीएम हाउस का घेराव कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ अन्याय है. घोर आपातकाल है. यहां के युवा इस पीएससी घोटाले से पीड़ित हो चुके हैं. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ में एंटी इंकमबेंसी: सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग यहां की भूपेश सरकार से नाराज है. इस का परिणाम कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में दो तिहाई सीटों के साथ फिर से वापसी करेगी.
चुनाव में युवाओं को मिल सकता है टिकट: विधानसभा चुनावों में युवा चेहरे के मुद्दे पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस पर पार्टी के शीर्ष नेता इस पर निर्णय लेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो युवाओं को मौका देती है. परिवारवाद को दरकिनार करते हुए नए लोगों को टिकट भाजपा में ही दिया जाता है.