रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 जुलाई को युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा. शनिवार को रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे ने अधिकारियों संग बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है. माना जा रहा है कि जिले स्तर के बाद अब सीएम प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के जरिये लोगों से मुलाकात करने जा रहे हैं.
विकास के मुद्दे पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 23 जुलाई को रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान रायपुर संभाग के पांचों जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत करेंगे.
तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक: इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. शनिवार को रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था, आयोजन संबंधी इंतजामों आदि की समय पर तैयारियों के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सीईओ अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिले के बाद अब संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री की युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान का विस्तार माना जा रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सुलझाई है. शासकीय योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक भी जाना था. अब सभी संभाग मुख्यालयों में सीएम भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे.