रायपुर: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. कोरोना रिटर्न्स से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पहले फेस के कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक दूसरा फेस दिख रहा है. हर दिन कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया. नाइट कर्फ्यू के बाद भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे थे. जिसके बाद रायपुर के कलेक्टर ने शहर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश की पहली राजधानी बन गई है, जहां दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है.
शहर में सब बंद
लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी दुकानें और औद्योगिक संस्थाएं बंद रहेगी. हालांकि कुछ औद्योगिक संस्थाओं को विशेष व्यवस्था के तहत छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए ऐसे संस्था को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी.
रायपुर में पेट्रोल पंप से सिर्फ सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वालों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा. विशेष परिस्थिति में ऐसे वाहनों को भी पेट्रोल दिया जाएगा जो छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा होगा.
लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान मेडिकल दुकानों को भी निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी.
रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?
बेकाबू हो रहे हालात
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 9,921 केस मिले और 53 मौतें हुईं. इनमें अकेले राजधानी रायपुर में मंगलवार को 26 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में अबतक 1,001 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को रायपुर में एक दिन में ही 2 हजार 821 एक्टिव केस मिले. लगातार एक्टिव केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ही रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 4416 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. पिछले एक साल में कुल 3 लाख 86 हजार 269 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अबतक 3 लाख 29 हजार 408 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-
जिला | नए केस | कुल एक्टिव केस |
दुर्ग | 1838 | 14245 |
रायपुर | 2821 | 13107 |
राजनांदगांव | 940 | 4611 |
बिलासपुर | 545 | 2572 |
महासमुंद | 276 | 2024 |
एक सप्ताह में ज्यादा बिगड़े हालात-
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. पिछले 6 दिन में ही राज्य में 37,082 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
तारीख | नए केस | कुल एक्टिव केस |
1 अप्रैल | 4617 | 28987 |
2 अप्रैल | 4174 | 31858 |
3 अप्रैल | 5818 | 36312 |
4 अप्रैल | 5250 | 38450 |
5 अप्रैल | 7302 | 44296 |
6 अप्रैल | 9921 | 52445 |