ETV Bharat / state

देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश की पहली राजधानी बन गई है, जहां दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है. शहर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी दुकान और औद्योगिक संस्थाएं बंद रहेगी. विशेष परिस्थितियों में कुछ संस्थानों को छूट दी गई है.

corona virus cases in chhattisgarh
रायपुर में दूसरी बार लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 9:27 PM IST

रायपुर: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. कोरोना रिटर्न्स से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पहले फेस के कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक दूसरा फेस दिख रहा है. हर दिन कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया. नाइट कर्फ्यू के बाद भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे थे. जिसके बाद रायपुर के कलेक्टर ने शहर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश की पहली राजधानी बन गई है, जहां दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है.

शहर में सब बंद

लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी दुकानें और औद्योगिक संस्थाएं बंद रहेगी. हालांकि कुछ औद्योगिक संस्थाओं को विशेष व्यवस्था के तहत छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए ऐसे संस्था को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी.

रायपुर में पेट्रोल पंप से सिर्फ सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वालों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा. विशेष परिस्थिति में ऐसे वाहनों को भी पेट्रोल दिया जाएगा जो छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा होगा.

लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान मेडिकल दुकानों को भी निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

बेकाबू हो रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 9,921 केस मिले और 53 मौतें हुईं. इनमें अकेले राजधानी रायपुर में मंगलवार को 26 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में अबतक 1,001 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंगलवार को रायपुर में एक दिन में ही 2 हजार 821 एक्टिव केस मिले. लगातार एक्टिव केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ही रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 4416 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. पिछले एक साल में कुल 3 लाख 86 हजार 269 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अबतक 3 लाख 29 हजार 408 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिलानए केसकुल एक्टिव केस
दुर्ग183814245
रायपुर282113107
राजनांदगांव9404611
बिलासपुर5452572
महासमुंद2762024

एक सप्ताह में ज्यादा बिगड़े हालात-

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. पिछले 6 दिन में ही राज्य में 37,082 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

तारीख नए केस कुल एक्टिव केस
1 अप्रैल 4617 28987
2 अप्रैल4174 31858
3 अप्रैल581836312
4 अप्रैल 525038450
5 अप्रैल 730244296
6 अप्रैल 992152445

रायपुर: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. कोरोना रिटर्न्स से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पहले फेस के कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक दूसरा फेस दिख रहा है. हर दिन कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया. नाइट कर्फ्यू के बाद भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे थे. जिसके बाद रायपुर के कलेक्टर ने शहर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश की पहली राजधानी बन गई है, जहां दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है.

शहर में सब बंद

लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी दुकानें और औद्योगिक संस्थाएं बंद रहेगी. हालांकि कुछ औद्योगिक संस्थाओं को विशेष व्यवस्था के तहत छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए ऐसे संस्था को अपने कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी.

रायपुर में पेट्रोल पंप से सिर्फ सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वालों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा. विशेष परिस्थिति में ऐसे वाहनों को भी पेट्रोल दिया जाएगा जो छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा होगा.

लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान मेडिकल दुकानों को भी निर्धारित समय पर ही खोलने की अनुमति दी गई है. धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्टयन स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहेंगी.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

बेकाबू हो रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 9,921 केस मिले और 53 मौतें हुईं. इनमें अकेले राजधानी रायपुर में मंगलवार को 26 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में अबतक 1,001 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंगलवार को रायपुर में एक दिन में ही 2 हजार 821 एक्टिव केस मिले. लगातार एक्टिव केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ही रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 4416 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. पिछले एक साल में कुल 3 लाख 86 हजार 269 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. अबतक 3 लाख 29 हजार 408 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिलानए केसकुल एक्टिव केस
दुर्ग183814245
रायपुर282113107
राजनांदगांव9404611
बिलासपुर5452572
महासमुंद2762024

एक सप्ताह में ज्यादा बिगड़े हालात-

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. पिछले 6 दिन में ही राज्य में 37,082 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

तारीख नए केस कुल एक्टिव केस
1 अप्रैल 4617 28987
2 अप्रैल4174 31858
3 अप्रैल581836312
4 अप्रैल 525038450
5 अप्रैल 730244296
6 अप्रैल 992152445
Last Updated : Apr 7, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.