रायपुरः राजधानी के एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यों और निगरानी के लिए प्रदूषण मुक्त बैटरी कार का उपयोग किया जाएगा. यह कार रनवे और उसके आस-पास के एरिया की निगरानी करेगी. कार पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाली है. इसके चलने से पर्यावरण को रत्ती भर का नुकसान भी नहीं होगा.
राज्य के सरकारी विभाग में यह पहली कार
राज्य में यह पहला मौका है जब इस कार का इस्तेमाल सरकारी कामों के लिए होने जा रहा है. कार को रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रनवे और उसके आस-पास की निगरानी समेत अन्य कई कामों के लिए यूज किया जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि विभाग ने यह प्रदूषण मुक्त कार भारत सरकार की ही ऑनलाइन ई-कामर्स वेबसाइट जैम से मात्र 11 लाख रुपयों में खरीदी है.
पढे़ं : बुंदेलखंड का 'जलियांवाला बाग' कांड
रनिंग कास्ट मात्र 90 पैसे प्रति किलोमीटर
महेंद्रा की यह कार 6 घंटों के चार्ज के बाद 110 से 120 किलोमीटर तक चलती है. रनवे के आस-पास के इलेक्ट्रिकल फिटिंग व अन्य कार्यों को देखने के लिए अधिकारी इस गाड़ी का प्रयोग करेंगे. इसकी रनिंग कास्ट मात्र 90 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ रही है जो पेट्रोल और डीजल से काफी कम है. इन्हीं खासियतों को देखते हुए नई दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, कोलकाता, नागपुर और जयपुर जैसे सिटी में यह कार पहले ही उपयोग में ले ली गई थी. अब राजधानी का एयरपोर्ट भी इस कड़ी में जुड़ने जा रहा है.