रायपुर: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में इस समय रुक रुककर बारिश हो रही है. गर्मी के बीच रुक रुककर बारिश होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ रही है. आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलोदाबाजार में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि " एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से उत्तर छत्तीसगढ़ का 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है."
Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल सोना चांदी सब्जी मंडी रेट
प्रदेश के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री था. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया.
Ahmedabad Weather Forecast : जानिए कैसा रहेगा मौसम, बारिश की कितनी है संभावना