रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को गर्मी की तपिश से भी काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है. जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शनिवार की सुबह राजधानी में लगभग 3:30 से 4:00 के बीच घंटे भर तक अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण सुबह का मौसम सुहाना हो गया है, अभी भी बादल छाए हुए हैं. लेकिन बारिश बंद हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मुंगेली में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. 10 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 7 से 9 डिग्री की कमी आई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम : मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी मालद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है. द्रोणिका की वजह से शनिवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. कुछ जगहों पर आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. स दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं.
Chhattisgarh Corona छत्तीसगढ़ में 369 नए कोरोना मरीज, 3 लोगों ने तोड़ा दम
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. राजनंदगांव का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया.