रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. आज भी मौसम खराब होने की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
प्रदेश में मौसम बदलने के पीछे मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं.
24 घंटे बाद खुलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड
आने वाले 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश की आशंका है. वहीं 24 घंटे के बाद मौसम खुलने के साथ ही न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा. इसके साथ ही प्रदेश में कोहरे की स्थिति भी निर्मित हो सकती है. रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे कम अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में आज 11.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.