रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. वर्तमान में रायपुर रेलवे स्टेशन से करीब 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है.
रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग सभी बड़े शहरों के लिए ट्रेनों की सुविधा शुरू हो गई है. जिसमें अहमदाबाद, हावड़ा, रायगढ़, भोपाल, विशाखापट्टनम, अंबिकापुर, मुंबई, दिल्ली निजामुद्दीन, हैदराबाद शामिल हैं. दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए भी ट्रेनें शुरू की है.
ये हैं 12 पूजा स्पेशल ट्रेनें-
- हैदराबाद-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन
- हैदराबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन
- दुर्ग-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन
- दुर्ग-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन
- दुर्ग-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- कोरबा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पूजा स्पेशल ट्रेन
- बिलासपुर-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- कोरबा-त्रिवेंद्रम पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- पोरबंदर-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- हटिया-कुर्ला पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
- छपरा-दुर्ग-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन
पढ़ें: रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन
त्योहारों के देखते हुए लिया फैसला
रेलवे के सीनियर डीसीएम डॉक्टर आर सुदर्शन ने बताया दिवाली, छठपूजा और तमाम त्योहारों को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और रेलवे की ओर से परमिशन मिलती जाएगी हम ट्रेन संचालित करना शुरू करेंगे.
ट्रेनों में वेटिंग को लेकर क्या है स्थिति
डॉ. सुदर्शन ने बताया कि वेटिंग को लेकर हम लगातार ध्यान रख रहे हैं. जैसे-जैसे हमें वेटिंग के बारे में पता चल रहा है, ट्रेन में हम अतिरिक्त कोच लगा रहे हैं. हमारी कोशिश यही है कि यात्रियों का सफर अच्छा रहे.
ढाई घंटे पहले पहुंच रहे यात्री
कुछ यात्री ऐसे हैं जो ट्रेन आने से ढाई घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन अभी भी बहुत सारे यात्री ऐसे हैं जो ट्रेन आने के एक घंटा पहले पहुंच रहे हैं. वे समय से चेक इन कर पा रहे हैं. जिन यात्रियों को ट्रेन का अनुमान नहीं है वही ट्रेन आने के 2 ,ढाई घंटा पहले आ रहे हैं. इसके लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी.