ETV Bharat / state

रायुपर: चक्रवात 'अम्फान' की वजह से बदला गया इन ट्रेनों का रूट - पूर्वोत्तर रेलवे

'अम्फान' चक्रवात की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. रेलवे ने इसके लिए बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है.

change in railway routes
रेल मार्ग में हुआ बदलाव
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:25 PM IST

रायपुर: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात 'अम्फान' के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात 'अम्फान' के मद्देनजर, आपदा प्रबंधक और सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ पार्सल एक्सप्रेस और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का मार्ग बदला है.

  • 17 से 20 मई 2020 को बेंगलुरु से हावड़ा के लिए जाने वाली 00615 बेंगलुरु-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झारसुगुड़ा और खड़गपुर से होकर चलेगी.
  • 18 से 21 मई 2020 को हावड़ा से बेंगलुरु के तक चलने वाली 00616 हावड़ा-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस बदले हुए रुट के मुताबिक खड़गपुर - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - नागपुर - बल्लरशाह - विजयवाड़ा से होकर चलेगी.

पढ़ें: रायपुर: टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

  • 17 मई से 20 मई 2020 को सिकंदराबाद से हावड़ा की ओर जाने वाली सिकंदराबाद हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झाड़सुगुड़ा - से होकर खड़गपुर तक चलेगी.
  • 16 से 20 मई 2020 को वास्को डि गामा से गुवाहाटी की तरफ जाने वाली 00647/00648 वास्को डि गामा गुवाहाटी-वास्को डि गामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झाड़सुगुड़ा - से खड़गपुर तक चलेगी. इसके साथ ही श्रमिकों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

बता दें कि 'अम्फान' चक्रवात तेजी से पूर्वी-उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात से बचाब और सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.

रायपुर: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात 'अम्फान' के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात 'अम्फान' के मद्देनजर, आपदा प्रबंधक और सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ पार्सल एक्सप्रेस और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का मार्ग बदला है.

  • 17 से 20 मई 2020 को बेंगलुरु से हावड़ा के लिए जाने वाली 00615 बेंगलुरु-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झारसुगुड़ा और खड़गपुर से होकर चलेगी.
  • 18 से 21 मई 2020 को हावड़ा से बेंगलुरु के तक चलने वाली 00616 हावड़ा-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस बदले हुए रुट के मुताबिक खड़गपुर - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - नागपुर - बल्लरशाह - विजयवाड़ा से होकर चलेगी.

पढ़ें: रायपुर: टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

  • 17 मई से 20 मई 2020 को सिकंदराबाद से हावड़ा की ओर जाने वाली सिकंदराबाद हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झाड़सुगुड़ा - से होकर खड़गपुर तक चलेगी.
  • 16 से 20 मई 2020 को वास्को डि गामा से गुवाहाटी की तरफ जाने वाली 00647/00648 वास्को डि गामा गुवाहाटी-वास्को डि गामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा - बल्लरशाह - नागपुर - बिलासपुर - झाड़सुगुड़ा - से खड़गपुर तक चलेगी. इसके साथ ही श्रमिकों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

बता दें कि 'अम्फान' चक्रवात तेजी से पूर्वी-उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात से बचाब और सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने ये फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.