रायपुर: रायपुर रेल मंडल के मांढर उरकुरा स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 414 अप लाइन उरकुरा रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसकी वजह से 23 दिसंबर की सुबह 9 बजे से 24 दिसंबर की शाम की 6 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा. इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.
बता दें, रेलवे ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करता रहता है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के मांढर उरकुरा स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. साथ ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते दूसरी ट्रैक पर इसका कोई असर नहीं होगा.
इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ ही अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी सहित अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अपने समय के अनुसार चलेंगी. वहीं रेलवे फाटक बंद होने से सड़क मार्ग पर आवागमन नहीं हो सकेगा.