रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कर्मचारी लॉकडाउन में भी अपना उत्तरदायित्व निभा रहे है. रेल मंडल के यांत्रिक विभाग के विपुल सरकार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ सी एंड डब्ल्यू / बीएमवाई, भिलाई ड्यूटी करने के बाद मास्क बना रहे हैं. ये कर्मचारी मालगाड़ी का पहिया चलाने के साथ-साथ सिलाई मशीन का पहिया भी चला रहे हैं.
अब तक मैकेनिकल विभाग ने लगभग 27 हजार मास्क तैयार कर रायपुर डिवीजन के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ बिलासपुर डिवीजन को बांटा है. इसके अलावा, 55 कोच को 12 दिनों के अंदर दुर्ग में आइसोलेशन कोच में बदल दिए गए है. पैर से संचालित वॉशबेसिन तैयार किए गए हैं. इन्हें सभी मैकेनिकल वर्क प्लेस और मंडल कार्यालय और आरपीएफ बैर, आइसोलेशन सेंटर आदि में रखे गए हैं.
लोगों की सेवा में जुटे रेलवे कर्मचारी
रायपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने को बचाते हुए रेल सेवा में समर्पित हैं. रेलवे कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभा रहे हैं. चाहे मास्क बनाना हो, जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना हो, तपती धूप में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए रेल पटरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना हो, पार्सल गाड़ियों माल गाड़ियों का परिचालन हो सभी कार्य तत्परता के साथ रेलवे समर्पित भावना से कार्य कर रहा है.