रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के रेल मंडल सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया. इसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर परिचालन विभाग, सिग्नलिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, रेल परिचालन से जुड़े विभागों के कर्मचारियों और सुपरवाइजरो ने भाग लिया.
इस सुरक्षा संगोष्ठी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेक मशीन ऑपरेटर, टावर कार चालक ने स्पेड ( एसपीएडी- सिग्नल पास एट डेंजर) से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम और चालक दल द्वारा विसिल बजाए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की.
पढ़ें:रायपुर रेल मंडल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में की भोजन-नाश्ते की व्यवस्था
इस सुरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी डॉ.आर. सुदर्शन, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी आर. देवांगन सुरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर और कर्मचारियों को मिलाकर कुल 44 लोग शामिल हुए.
बता दें, इंडियन रेलवे ने 21 मई से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है. ये ट्रेनें 1 जून से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी. इससे अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को फायदा होगा. इन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई से शुरू हो चुकी है. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी. साथ ही यात्री के पास कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की इजाजत मिलेगी. टिकट की बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जा सकेगी.