रायपुर: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन जारी है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं. महासंघ संयोजक मंडल के संकेत ठाकुर ने बताया कि 18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. रेल रोको आंदोलन के तहत रायपुर के आरंग रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आंदोलन किया जाएगा.
आरंग रेलवे स्टेशन पर होगा आंदोलन
रेल रोको आंदोलन का फैसला छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. बैठक में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य पारसनाथ साहू द्वारिका साहू, रूपन चंद्राकर, गौतम बंदोपाध्याय, शत्रुघ्न साहू, श्रवण चंद्राकर, गजेंद्र कोसले, गोविंद चंद्राकर सहित गांव से प्रमुख किसान साथी मौजूद रहे.
संपत्ति विवाद पर राकेश टिकैत बोले - देश के किसानों की सारी संपत्ति हमारी है
केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध किसानों ने छत्तीसगढ़ में भी लगातार जारी रखा है. छत्तीसगढ़ से किसानों का एक बड़ा जत्था किसान आंदोलन के समर्थन में 7 जनवरी को दिल्ली पहुंचा था. छत्तीसगढ़ के किसानों ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड में भी हिस्सा लिया था. 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही, ज्ञानी बलजिंदर सिंह, प्रेमदास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसानों का जत्था सिंघू बॉर्डर पहुंचा हैं. जहां छत्तीसगढ़ का टेंट लगाकर ये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.