ETV Bharat / state

रेल मंडल प्रबंधक ने किया ETP और इंसीनरेटर प्लांट की शुरुआत

एचएचपी लोको शेड रायपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने नए ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया है.

inaugurates ETP and incinerator plant
ईटीपी और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:31 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने नए ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया है, जिसका उपयोग डीजल लोको की मरम्मत के दौरान निकलने वाली सामग्री जैसे ऑयल, लुब्रिकेंट, ग्रीस फिल्टर का शोधन कर फिर से उपयोग में लिया जाता है.

Rail division manager Shyam Sundar Gupta
ईटीपी और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ

रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने एचएचपी लोको शेड का निरीक्षण किया. साथ ही वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और मशीनरी उपकरणों की जानकारी भी ली. इस दौरान अपर रेल मंडल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, अपर रेल मंडल प्रबंधक (इंफ्रा) दर्शनीता बी. अहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता लोको शेड उपस्थित रहे.

रायपुर: राजधानी रायपुर में रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने नए ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया है, जिसका उपयोग डीजल लोको की मरम्मत के दौरान निकलने वाली सामग्री जैसे ऑयल, लुब्रिकेंट, ग्रीस फिल्टर का शोधन कर फिर से उपयोग में लिया जाता है.

Rail division manager Shyam Sundar Gupta
ईटीपी और इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ

रेल मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने एचएचपी लोको शेड का निरीक्षण किया. साथ ही वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और मशीनरी उपकरणों की जानकारी भी ली. इस दौरान अपर रेल मंडल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, अपर रेल मंडल प्रबंधक (इंफ्रा) दर्शनीता बी. अहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता लोको शेड उपस्थित रहे.

Intro:रायपुर - ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) एवं इंसीनरेटर प्लांट से जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण होने से पर्यावरण संरक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के एचएचपी लोको शेड रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा नये ईटीपी (इफयूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) एवं इंसीनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया गया। जिसका उपयोग डीजल लोको की मरम्मत के दौरान निकलने वाली सामग्री जैसे ऑयल लुब्रिकेंट, ग्रीस फिल्टर इत्यादि का शोधन कर पुन:उपयोग में लिया जाता है ।
Body:ईटीपी प्लांट का मुख्य कार्य जल एवं ग्रीस ऑयल के संशोधन का रहता है यह प्लांट लोको की मरम्मत के दौरान निकलने वाले वेस्ट प्रोडक्ट को फिल्टर कर जल का पुनः वाशिंग एवं गार्डनिंग में उपयोग किया जाता है एवं इससे निकलने वाली ग्रीस आयल को एक जगह एकत्रित कर लिया जाता है जिसे भंडार विभाग द्वारा संबंधित फर्म को बेचा जाता है जिससे राजस्व की भी प्राप्ति होती है 3 किलोलीटर प्रति घन्टे की गति से कार्य करता है इंसीनरेटर प्लांट का मुख्य कार्य लोगों से निकलने वाले फिल्टर गार्बेज ग्रीस का संशोधन किया जाता है जिससे मेटल को अलग कर लिया जाता है एवं उस मेटल को भी संबंधित फर्म को बेच कर राजस्व प्राप्त किया जाता है यह प्लांट 40 किलो प्रति घन्टे की गति से कार्य करता है यह प्लांट चिमनी से निकलने वाले कार्बन पार्टिकल्स को भी रोकता है । फिल्टर्ड वायु निकलती है यह दोनों प्लांट पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है । Conclusion:मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने एचएचपी लोको शेड का निरीक्षण भी किया वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मशीनरी उपकरणों की जानकारी ली इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता लोको शेड उपस्थित रहे।

रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.