रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को दूसरी सूची जारी किया. कांग्रेस ने रायगढ़ से वर्तमान विधायक प्रकाश नायक पर दोबारा भरोसा जाता है. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रकाश नायक मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम से खास चर्चा के दौरान उन्होंने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल का ब्यौरा दिया.
बीजेपी के आरोपो पर प्रकाश नायक का बयान: रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक ने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल का ब्यौरा दिया. उन्होंने दोबारा चुनाव जीचत ने पर आगले 5 सालों में उनकी क्या प्राथमिकता होगी, इस इसकी जानकारी भी दी. इसल दौरान जब उनसे भाजपा द्वारा उन पर काम ना करने के लगाए लगाए गए आरोप पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे साल में 30 करोड़ रुपए मिलते हैं, वह मैं घर थोड़ी ना लेकर जाऊंगा."
सवाल: आप 5 साल से रायगढ़ के विधायक हैं. 5 सालों में रायगढ़ में क्या काम किए गए?
जवाब: नाली गली बिजली पानी के कार्य पूरे हो चुके हैं. रायगढ़ एक औद्योगिक शहर है वहां पर प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा रहा है. उसे पर भी मैंने बहुत काम किया है. प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. दूसरी मांग थी रिंग रोड की, वह पूरा नहीं हो पाया, जो आगे मेरी प्राथमिकताओं में होगी.
सवाल: यह काम तो आप बता रहे हैं, विपक्ष का सीधा आरोप है कि काम ही नहीं हुआ है?
जवाब: मैं विधायक हूं, एक साल में मुझे विधायक निधि और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के तौर पर 30 करोड़ मिलते हैं. वह मैं घर थोड़ी ना लेकर जाऊंगा.
सवाल: विधायक निधि की राशि कई विधायक तो खर्च भी नहीं कर पाते हैं ?
सवाल: मैंने पूरी राशि खर्च की है और पूरी राशि पर काम हुआ है.
सवाल: भाजपा ने रायगढ़ से ओपी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, उन्हें किस रूप में देखते हैं?
जवाब: वे खरसिया के हैं, पिछली बार वे "खरसिया का हूं" नारा लेकर आए थे. फिर रायपुर आ गए, अब रायगढ़ आए हैं. रायगढ़ की जनता उन्हें बाहरी मान रही है और बाहरी प्रत्याशी को जनता जीतने नहीं देगी. यदि आप रायपुर के हैं तो आप चाहेंगे कि आपका विधायक आपके पास का हो, लेकिन वह धरसींवा या आरंग से आएगा, तो आप उसे नहीं चाहोगे. इसी प्रकार से रायगढ़ की भी जनता नहीं चाहती kf खरसिया का प्रत्याशी बाहर से आए. उसे जानता नहीं चाहती.
सवाल: पिछले 5 साल की उपलब्धियां को अपने गिना दिया, यदि आप जीतते हैं तो आगामी 5 साल की प्राथमिकताओं को लेकर क्या तैयारी है?
जवाब: पिछले बार मैंने विधानसभा की मूल सुविधाओं के क्षेत्र में काम किया है. दूसरा मेरा मुख्य फोकस रायगढ़ शहर के यातायात समस्या को दूर करने रिंग रोड पर है. वह इस बार मैं बनवाऊंगा.
सवाल: रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र है. आप प्रदूषण पर कंट्रोल के दावे कर रहे हैं. फिर भी प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो सका है?
जवाब: प्रदूषण रोकने उतना कम नहीं हो पाया जितना होना था, लेकिन प्रयास जारी है.
सवाल: इस बार चुनाव में कांग्रेस की क्या तैयारी है, क्या रणनीति है और क्या चुनाव परिणाम आने वाला है?
जवाब: इस बार रायगढ़ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगा. एक बार फिर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे योजनाएं ज्यादा काम कर रही हैं. गरीब किसान या मध्यम वर्ग, सबके लिए योजना के तहत काम हो रहा है. हमारी सरकार फिर आएगी.