ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 7:53 PM IST

लॉकडाउन 5.0 लगने के बाद 1 जून को रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस शुरू हुई. भारी संख्या में यात्रियों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से सफर किया. इस दौरान जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन सतत निगरानी में उपस्थित थे.

Raigarh-Gondia-Raigarh Janshatabdi express Commence
रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू

रायपुर: सोमवार 1 जून को गाड़ी संख्या 02070/02069 का राजधानी में आगमन हुआ. रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों ने रायपुर-दुर्ग-भाटापारा से यात्रा की. यह गाड़ी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के कारण लॉकडाउन में 31 मई तक बंद थी.

Raigarh-Gondia-Raigarh Janshatabdi express Commence
रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू

सोमवार को गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़- गोंदिया ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 198 यात्री उतरे और 25 यात्री चढ़े. दुर्ग स्टेशन पर 87 यात्री उतरे और 25 यात्री चढ़े, वहीं भाटापारा स्टेशन पर 2 यात्री उतरे और 35 यात्री चढ़े.

जनशताब्दी एक्सप्रेस हुई शुरू

गाड़ी संख्या 02070 गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस से दुर्ग स्टेशन पर 31 यात्री उतरे और 62 यात्री चढ़े, रायपुर स्टेशन पर 42 यात्री उतरे और 138 यात्री चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 32 यात्री उतरे और 6 यात्री चढ़े.

जिला प्रशासन की निगरानी में हुआ आगमन

सभी यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए और मार्गदर्शन के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की मेडिकल टीम सहित वाणिज्य और सुरक्षा विभाग की टीम मौजूद रही. यात्रियों की खानपान सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल भी खोल दिए गए हैं.

Railway administration monitored
निगरानी में लगा रेलवे प्रशासन

यात्रियों का स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाड़ी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया और स्टेशन पर उतारा गया.

रायपुर: सोमवार 1 जून को गाड़ी संख्या 02070/02069 का राजधानी में आगमन हुआ. रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों ने रायपुर-दुर्ग-भाटापारा से यात्रा की. यह गाड़ी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के कारण लॉकडाउन में 31 मई तक बंद थी.

Raigarh-Gondia-Raigarh Janshatabdi express Commence
रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू

सोमवार को गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़- गोंदिया ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 198 यात्री उतरे और 25 यात्री चढ़े. दुर्ग स्टेशन पर 87 यात्री उतरे और 25 यात्री चढ़े, वहीं भाटापारा स्टेशन पर 2 यात्री उतरे और 35 यात्री चढ़े.

जनशताब्दी एक्सप्रेस हुई शुरू

गाड़ी संख्या 02070 गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस से दुर्ग स्टेशन पर 31 यात्री उतरे और 62 यात्री चढ़े, रायपुर स्टेशन पर 42 यात्री उतरे और 138 यात्री चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 32 यात्री उतरे और 6 यात्री चढ़े.

जिला प्रशासन की निगरानी में हुआ आगमन

सभी यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए और मार्गदर्शन के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की मेडिकल टीम सहित वाणिज्य और सुरक्षा विभाग की टीम मौजूद रही. यात्रियों की खानपान सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल भी खोल दिए गए हैं.

Railway administration monitored
निगरानी में लगा रेलवे प्रशासन

यात्रियों का स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाड़ी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया और स्टेशन पर उतारा गया.

Last Updated : Jun 2, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.