रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे दो सभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा बिलासपुर के सकरी भाटा में होगी. वहीं दूसरी सभा भिलाई के बैकुंठधाम, वैशाली नगर में होगी.
इन दोनों सभाओं के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे. साथ ही अपने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं को जनता के सामने रखेंगे. इस चुनावी सभा को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है.
इसलिए यात्रा महत्वपूर्ण
राहुल गांधी की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि जहां एक और बीजेपी के स्टार प्रचारक एक के बाद एक छत्तीसगढ़ दौरा कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ में तेजी से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.