ETV Bharat / state

भूपेश सरकार ने किया बेहतरीन काम, मजदूरों की जेब में सीधे जा रहा पैसा: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की.

author img

By

Published : May 16, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 16, 2020, 6:06 PM IST

Rahul Gandhi Bhupesh Baghel
राहुल गांधी भूपेश बघेल

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की तारीफ की है. उन्होंने देशभर के पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. उन्होंने संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की.

राहुल गांधी ने की भूपेश सरकार की तारीफ

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के पत्रकारों के साथ जुड़े राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि लोगों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकर किस तरह काम कर रही है, तो इसके जवाब में उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश सरकार लोगों की जेबों में सीधे पैसा पहुंचा रही है. पैसा मनरेगा के तहत शुरू कराए गए कामों के जरिए लोगों की जेबों में पहुंचाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को राज्य सरकार डबल करना चाहती है.

आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे सरकार

इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे और लोगों के खातों में सीधे पैसे डाले, क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लॉकडाउन को समझदारी और सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है. बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देशभर के पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सलाह और सुझाव दिए.

बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को देश के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और उनसे कई मु्द्दों पर चर्चा की. देश के कई पत्रकारों ने इसमें हिस्सा लिया.

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की तारीफ की है. उन्होंने देशभर के पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. उन्होंने संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की.

राहुल गांधी ने की भूपेश सरकार की तारीफ

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के पत्रकारों के साथ जुड़े राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि लोगों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकर किस तरह काम कर रही है, तो इसके जवाब में उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश सरकार लोगों की जेबों में सीधे पैसा पहुंचा रही है. पैसा मनरेगा के तहत शुरू कराए गए कामों के जरिए लोगों की जेबों में पहुंचाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को राज्य सरकार डबल करना चाहती है.

आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे सरकार

इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे और लोगों के खातों में सीधे पैसे डाले, क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लॉकडाउन को समझदारी और सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है. बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देशभर के पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई सलाह और सुझाव दिए.

बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को देश के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और उनसे कई मु्द्दों पर चर्चा की. देश के कई पत्रकारों ने इसमें हिस्सा लिया.

Last Updated : May 16, 2020, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.