ETV Bharat / state

रायपुर: महिलाओं की हुंकार बनी 'रागी द बैंड' - आर्टिस्ट लड़कियां

महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाली गर्ल बैंड रागी से ETV भारत की खास बात.

Ragi the band became the voice of women in raipur
गर्ल बैंड रागी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:36 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में अपने गीत और संगीत के माध्यम से एक बैंड की लड़कियां महिला सशक्तिकरण का हुंकार भर रही हैं. लड़कियों के इस बैंड का नाम रागी है. इसकी खासियत ये है कि इसमें सभी आर्टिस्ट लड़कियां हैं.

रागी द बैंड

कोरबा की रहने वाली जयश्री नायर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गर्ल बैंड बनाया है. इसमें ड्रमर, गिटारिस्ट, सिंगर सभी लड़कियां हैं. जयश्री ने बताया कि बैंड का नाम रागी रखने की वजह छत्तीसगढ़ की हमारी लोक कला है. पंडवानी के दौरान पीछे से एक हुंकार देने वाला होता है. जिसे रागी कहा जाता है. पुकार करने वाले हमेशा सामने होते हैं, इसलिए इसका नाम रागी रखा है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में अपने गीत और संगीत के माध्यम से एक बैंड की लड़कियां महिला सशक्तिकरण का हुंकार भर रही हैं. लड़कियों के इस बैंड का नाम रागी है. इसकी खासियत ये है कि इसमें सभी आर्टिस्ट लड़कियां हैं.

रागी द बैंड

कोरबा की रहने वाली जयश्री नायर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गर्ल बैंड बनाया है. इसमें ड्रमर, गिटारिस्ट, सिंगर सभी लड़कियां हैं. जयश्री ने बताया कि बैंड का नाम रागी रखने की वजह छत्तीसगढ़ की हमारी लोक कला है. पंडवानी के दौरान पीछे से एक हुंकार देने वाला होता है. जिसे रागी कहा जाता है. पुकार करने वाले हमेशा सामने होते हैं, इसलिए इसका नाम रागी रखा है.

Intro:अपने गीत संगीत के माध्यम से ये लड़कियां महिलाओं के सशक्तीकरण का हुकार भर रही है ... कोरबा की रहने वाली जयश्री नायर ने अपने साथियों ने सोचा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के हुकार होनी चाहिए इस तरीके से मिलकर हमने एक गर्ल बैंड बनाया ,जिसमे सभी आर्टिस्ट गर्ल है। जयश्री ने बताया कि बैंड का नाम रागी रखने का कारण है छत्तीसगढ़ की हमारी लोक कला है पंडवानी पंडवानी के दौरान महाभारत की कथाएं गाई जाती है पीछे से एक हुकार देने वाला होता है, जो हुकार भरता है उसे रागी कहते है , पुकार करने वाले हमेशा सामने होता है इसलिए उसका नाम रागी रखा है।





Body:हम सभी म्यूजिक के माध्यम से ही मिले और ऐसा सोचा कि यहां के लोक संगीत को फ्यूजन करके युवाओं तक पहुंचाने की जरूरत है इस तरह से वह फ्यूजन छत्तीसगढ़ी म्यूजिक को लेकर रागी द गर्ल बैंड का निर्माण किया।
जयश्री ने बताया कि वे सिंगर है और इंटरनेशनल आर्टिस्ट है हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ और इंडिया को यूरोप के 9 देशों में जाकर रिप्रेजेंट किया है, 3 महीने यूरोप में रहकर छत्तीसगढ़ी म्यूजिक और क्लासिकल म्यूजिक को रिप्रेजेंट किया है।

बैंड में



Conclusion:रागी द गर्ल बैंड के मेम्बर

जय श्री नायर - सिंगर

निहारिका चौधरी - सिंगर

रितु चंद्राकर - इलेक्ट्रिक गिटार

लावण्या - बेस गिटार

सलोनी श्रीवास - ड्रमर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.