रायपुर: भाजपा संगठन चुनाव को लेकर आज प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में संगठन चुनाव से लेकर प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में संगठन चुनाव को लेकर बैठकें होंगी.
सिंह ने कहा कि देश भर में चले सदस्यता अभियान के अच्छे परिणाम आये हैं. 10 सितंबर तक आंकड़ें तैयार हो जाएंगे, जिसके आधार पर स्थानीय संगठन के चुनाव होंगे.
दूसरे चरण में संगठन का चुनाव
सिंह ने बताया कि पहले चरण में भाजपा का पूरे देश में संगठन पर्व चला अब दूसरे चरण में संगठन का चुनाव होगा. 20 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार देश भर में बीजेपी के 3 करोड़ 75 लाख सदस्य हो गए हैं.
देखें सूची
- 11 सितंबर से स्थानीय समितियों का चुनाव होगा
- 11 अक्टूबर से मंडलो का चुनाव कराया जाएगा
- 15 दिसम्बर तक सभी जिला इकाइयों का चुनाव सम्पन्न होगा.
- उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी