रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को रायपुर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है. उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास और विधायक आवास के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ PWD सहित अन्य संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और इन कार्यों को गति प्रदान करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से लगे लॉकडाउन की वजह से राजधानी रायपुर में हो रहे कई शासकीय निर्माण कार्य थम गए हैं. इसकी वजह से करोड़ों का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इसमें राजधानी के पुल पुलिया सड़क सहित अन्य कई निर्माण शामिल है. इन्हीं निर्माण कार्यों में नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास और विधायक आवास का निर्माण भी शामिल है. लॉकडाउन खुलने के बाद लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तेज गति से निर्माण कार्य को पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया है.