रायपुर: डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता बयान दर्ज कराने फिर गोल बाजार थाने पहुंचे. गुप्ता से डेढ़ घंटे तक पूछताछ चली. पूछताछ के बाद उन्होंने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. गुप्ता ने कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए वे कुछ नहीं कह सकते हैं.
पहले 6 मई को दर्ज कराया था बयान
इससे पहले गुप्ता 6 मई को बयान दर्ज कराने गोल बाजार थाने पहुंचे थे. 6 मई को गुप्ता से 50 सवाल SIT ने पूछे थे. SIT का कहना था कि उन्होंने किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. जिसके बाद फिर पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया. SIT ने कहा था कि पुनीत बार-बार यही दोहराते रहे कि वे डॉक्यूमेंट देखकर ही कुछ कह पाएंगे. 4 घंटे एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता से पूछताछ की थी. पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ गोल बाजार थाना पहुंचे थे.
जमानत पर हैं पुनीत गुप्ता
फिलहाल पुनीत गुप्ता हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं. 6 मई को पूछताछ के बाद पुनीत गुप्ता ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था. गुप्ता ने कहा था कि केस कोर्ट में है इसलिए वो ज्यादा जानकारी नहीं देंगे. 6 मई को डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों से एसआईटी की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की थी.