ETV Bharat / state

VIDEO: पूछताछ के बाद पहली बार क्या बोले पुनीत गुप्ता - chhattisgarh news

पुनीत गुप्ता ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गुप्ता ने कहा कि केस कोर्ट में है इसलिए वो ज्यादा जानकारी नहीं देंगे

पूछताछ के बाद क्या पहली बार क्या बोले पुनीत गुप्ता
author img

By

Published : May 6, 2019, 5:33 PM IST

Updated : May 6, 2019, 6:00 PM IST

रायपुर: डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों से एसआईटी की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की. पुनीत गुप्ता अपने पिता जीबी गुप्ता और 5 वकीलों के साथ गोल बाजार थाने पहुंचे और बयान दर्ज कराया. पूछताछ के बाद गुप्ता ने कहा कि वे जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे और इसीलिए वे यहां आए थे.

पूछताछ के बाद क्या पहली बार क्या बोले पुनीत गुप्ता

पुनीत गुप्ता ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गुप्ता ने कहा कि केस कोर्ट में है इसलिए वो ज्यादा जानकारी नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल के मुहूर्त निकाल कर आने वाले बयान पर भी उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया. डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामला में पुनीत गुप्ता से एसआईटी की टीम ने लगभग 50 सवाल पूछे.

50 सवाल में एक भी सवाल का ढंग से जवाब नहीं देने वाली बात पर गुप्ता ने कहा कि उन्हें जितना बोलना था, उतना बोले. पुनीत गुप्ता से मामले में 4 घंटे पूछताछ चली. 3 बार नोटिस दिए जाने के बाद आज वे पुलिस के सामने उपस्थित हुए. आखिर में एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता के हस्ताक्षर के कई नमूने भी लिए.

रायपुर: डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों से एसआईटी की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की. पुनीत गुप्ता अपने पिता जीबी गुप्ता और 5 वकीलों के साथ गोल बाजार थाने पहुंचे और बयान दर्ज कराया. पूछताछ के बाद गुप्ता ने कहा कि वे जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे और इसीलिए वे यहां आए थे.

पूछताछ के बाद क्या पहली बार क्या बोले पुनीत गुप्ता

पुनीत गुप्ता ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गुप्ता ने कहा कि केस कोर्ट में है इसलिए वो ज्यादा जानकारी नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल के मुहूर्त निकाल कर आने वाले बयान पर भी उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया. डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामला में पुनीत गुप्ता से एसआईटी की टीम ने लगभग 50 सवाल पूछे.

50 सवाल में एक भी सवाल का ढंग से जवाब नहीं देने वाली बात पर गुप्ता ने कहा कि उन्हें जितना बोलना था, उतना बोले. पुनीत गुप्ता से मामले में 4 घंटे पूछताछ चली. 3 बार नोटिस दिए जाने के बाद आज वे पुलिस के सामने उपस्थित हुए. आखिर में एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता के हस्ताक्षर के कई नमूने भी लिए.

Intro:0605_CG_RPR_RITESH_PUNIT GUPTA PAHUCHE THANA_BITE रायपुर डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों से एसआईटी की टीम में 4 घंटे तक की पूछताछ और लिया बयान डॉ पुनीत गुप्ता अपने पिता जीबी गुप्ता और 5 वकीलों के साथ गोल बाजार थाना पहुंचे थे जहां पर एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता से लगातार कई सवाल किए जिसका जवाब पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों ने एसआईटी की टीम को दिया डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामला में पुनीत गुप्ता से एसआईटी की टीम ने लगभग 50 सवाल पूछें किसी भी सवाल का जवाब पुनीत गुप्ता ठीक ढंग से नहीं दे पाए बार बार यह बोलते रहे कि डॉक्यूमेंट देख कर बता पाऊंगा नहीं जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने तीन बिंदुओं पर अपने जांच को जारी रखें डीकेएस के अधीक्षक रहते पुनीत गुप्ता ने फेक बैलेंस सीट दी है बैलेंस शीट में सीए का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है साथ ही डीकेएस के लोन पाने फर्जी डॉक्यूमेंट दिए और यह भी बात सामने आई है जिसमें डीकेएस में निकिता जसवानी को गलत तरीके से काउंसलर के पद पर कैसे नियुक्त कर दिया गया इस तरह के तमाम सवाल एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता से की है लेकिन किसी भी सवाल का पुनीत गुप्ता ने सही जवाब नहीं दिया और आखिर में एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता के हस्ताक्षर के कई नमूने भी लिए बाइट पुनीत गुप्ता डीकेएस के पूर्व अधीक्षक बाइट हितेंद्र तिवारी पुनीत गुप्ता के वकील रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:0605_CG_RPR_RITESH_PUNIT GUPTA PAHUCHE THANA_BITE


Conclusion:0605_CG_RPR_RITESH_PUNIT GUPTA PAHUCHE THANA_BITE
Last Updated : May 6, 2019, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.