रायपुर: डीकेएस फर्जीवाड़ा मामले में पुनीत गुप्ता और उनके वकीलों से एसआईटी की टीम ने 4 घंटे तक पूछताछ की. पुनीत गुप्ता अपने पिता जीबी गुप्ता और 5 वकीलों के साथ गोल बाजार थाने पहुंचे और बयान दर्ज कराया. पूछताछ के बाद गुप्ता ने कहा कि वे जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे और इसीलिए वे यहां आए थे.
पुनीत गुप्ता ने ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. गुप्ता ने कहा कि केस कोर्ट में है इसलिए वो ज्यादा जानकारी नहीं देंगे. सीएम भूपेश बघेल के मुहूर्त निकाल कर आने वाले बयान पर भी उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया. डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामला में पुनीत गुप्ता से एसआईटी की टीम ने लगभग 50 सवाल पूछे.
50 सवाल में एक भी सवाल का ढंग से जवाब नहीं देने वाली बात पर गुप्ता ने कहा कि उन्हें जितना बोलना था, उतना बोले. पुनीत गुप्ता से मामले में 4 घंटे पूछताछ चली. 3 बार नोटिस दिए जाने के बाद आज वे पुलिस के सामने उपस्थित हुए. आखिर में एसआईटी की टीम ने पुनीत गुप्ता के हस्ताक्षर के कई नमूने भी लिए.