ETV Bharat / state

रायपुर: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान - राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान

रायपुर में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. ये अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत जिले के 3.42 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

Pulse Polio campaign launched in raipur
31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:08 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का राजधानी में शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ क्लब में जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया. इस अवसर पर रायपुर की मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल और जिला टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे.

31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा अभियान

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो की दो बूंद जीवन के शारीरिक संघर्ष में मजबूत बनाती है, साथ ही पोलियो से होने वाली हानि को रोकती है. इस दौरान अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिले के 3.42 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

आंगनबाड़ी केन्द्रों को किया गया था संचालित

इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किया गया था. खासकर हाई रिस्क एरिया, रेलवे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा और अर्बन स्लम जैसे इलाकों को चिन्हांकित किया गया था. इस दौरान पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक निर्धारित समय पर पिलाई गई.

1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

जिला टीकाकरण अधिकारी रायपुर ने बताया कि अभियान के अंर्तगत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ‘दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ मंत्र के साथ पिलाई जा रही है. 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे. राजधानी में 1,370 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर 4 टीकाकर्मी की व्यवस्था की गई है. कुल 5,480 टीकाकर्मियों इस अभियान का हिस्सा है. इसी तरह 40 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया था. 8 ट्रांजिट पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई थी.

रायपुर: राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का राजधानी में शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ क्लब में जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया. इस अवसर पर रायपुर की मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल और जिला टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे.

31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा अभियान

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो की दो बूंद जीवन के शारीरिक संघर्ष में मजबूत बनाती है, साथ ही पोलियो से होने वाली हानि को रोकती है. इस दौरान अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिले के 3.42 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

आंगनबाड़ी केन्द्रों को किया गया था संचालित

इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किया गया था. खासकर हाई रिस्क एरिया, रेलवे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा और अर्बन स्लम जैसे इलाकों को चिन्हांकित किया गया था. इस दौरान पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक निर्धारित समय पर पिलाई गई.

1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

जिला टीकाकरण अधिकारी रायपुर ने बताया कि अभियान के अंर्तगत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ‘दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ मंत्र के साथ पिलाई जा रही है. 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न रहे. राजधानी में 1,370 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर 4 टीकाकर्मी की व्यवस्था की गई है. कुल 5,480 टीकाकर्मियों इस अभियान का हिस्सा है. इसी तरह 40 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया था. 8 ट्रांजिट पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.