मुंबई/रायपुरः छत्तीसगढ़ की तर्ज अब महाराष्ट्र सरकार भी सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम लागू करने पर विचार कर रही है. नक्सलवाद ने निपटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार इस तरफ विचार कर रही है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नक्सलवाद से निपटने के लिए हम सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम लागू करने पर विचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उधव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा. महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाकों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद शिंदे ने ये बात कही.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम साल 2005 में राज्य विधानसभा से पास हुआ था. ये कानून पुलिस को ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लेने की इजाजत देते हैं जो कानून व्यवस्था सुचारू रूप चलाने में बाधा पैदा कर रहा हो.