रायपुरः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) का आगाज हो चुका है. प्रदेश के 10 जिलों के 15 निकाय चुनाव में 20 दिसंबर को मतदान होना है. 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. 18 दिसंबर को प्रचार-प्रसार थम जाएगा. इसके पहले आज बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Birgaon urban body election 2021) में कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़ी रैली (BJP rally in Birgaon) करने जा रही है. बिरगांव में आज कांग्रेस ने बड़ी रैली (Congress rally in Birgaon) और सभा का कार्यक्रम रखा है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः Birgaon Municipal Corporation elections 2021: रायपुर में भाजपा नेताओं का मौन व्रत, जानिए वजह
सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी
भाजपा की बिरगांव में बड़ी रैली है, जिसमें भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे. तीनों ही पार्टी ने बिरगांव चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जमकर प्रचार-प्रसार (Birgaon urban body election 2021 campaign) हो रहा है. लेकिन क्या लोगों को यह प्रचार-प्रसार पसंद आ रहा है? इस पर ईटीवी भारत ने बिरगांव की जनता से बातचीत (Public opinion in Birgaon urban body election) की.
बुनियादी जरूरतों की कमी झेल रहा बिरगांव
इस विषय पर स्थानीय निवासी सत्यानंद सोई ने बताया कि बिरगांव को बने लगभग दो दशक होने जा रहे हैं. बावजूद इसके आज भी बिरगांव की बेसिक जरूरतें पूरी नहीं हुई है. कई जगह आज भी सड़कें नहीं बनी है, नालियां नहीं है, गंदा पानी घर में आ रहा है. यहां सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार तो कर रही हैं, लेकिन हमारी जरूरतों पर किसी का ध्यान नहीं है. इस बार बिरगांव कोई भी पार्टी जीत हासिल करे, हमें तो बस हमारी मूलभूल सुविधाएं चाहिए. हमारी बुनियादी जरूरतों पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता.
यह भी पढ़ेंः बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव 2021: मेयर के अपने दावे, 20 दिसंबर को जनता करेगी फैसला
वादा पूरा करे नेता तो अच्छा
स्थानीय निवासी लाला सिंह ने कहा कि प्रचार-प्रसार तो सभी पार्टियां अच्छे से कर रही है. हालांकि यहां कांग्रेस का पलड़ा ज्यादा भारी है.
भाजपा की पकड़ अच्छी
स्थानीय निवासी मोनू मानिकपुरी कहते हैं कि भाजपा की यहां अच्छी पकड़ नजर आ रही है. केंद्र में भी भाजपा का शासन है. ऐसे में बिरगांव का विकास अच्छे से होगा.