रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर नगर के गांधी उपवासकर्ता पं. अरुणेश कुमार शर्मा 30 घंटे का उपवास रखेंगे. उपवास 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से 30 जनवरी गांधी की पुण्यतिथि की शाम 5 बजे तक रहेगा. आयोजन नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित गार्डन के मंच पर संपन्न होगा.
आयोजन में दूधाधारी मठ के महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास और महापौर एजाज ढेबर प्रमुख रूप से शामिल होंगे. गैर राजनीतिक संस्थान की ओर से आयोजित इस उपवास सभा में महात्मा गांधी के विचारों के प्रसार और सांप्रदायिक, विघटनकारी शक्तियों के विरोध में चर्चा भी होगी. साथ ही सांकेतिक उपवास कर गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पंडित अरुणेश शर्मा रखेगें दो दिन का उपवास
उपवासकर्ता पंडित अरुणेश शर्मा ने बताया कि नगर के प्रमुख समाजसेवी, पत्रकार, गांधी चिंतक और अन्य गणमान्य नागरिकों को भी आयोजन में शामिल हो कर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
पढ़े: बोर्ड परीक्षा का न लें टेंशन, ETV भारत पर गुरु 'ज्ञान' से मिलेगा सॉल्यूशन
गांधी उपवासकर्ता पं. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक 'महात्मा की पुण्यतिथि के मौके पर उनके विचारों, धर्म दर्शन, उनके संस्कारों को अपनाने का एकमात्र माध्यम गांधी उपवास ही है. गांधी जी की तरह सीमित मात्रा में नियमित भोजन ही गांधी उपवास है. उन्होंने आगे बताया कि उपवास के दौरान गैर राजनीतिक चिंतन, व्यवहार और उनके कार्यों पर चिंतन गोष्ठी आयोजित होगी. यही राष्ट्रपिता गांधी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है.'