रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार को छत्तीसगढ़ी महिला समाज की तरफ से छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ी महिला समाज का कहना है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किया जाए. बढ़ती महंगाई पर रोक लगाया जाए. अश्लील साहित्य पोस्टर विज्ञापन और पोर्न साइट पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. छत्तीसगढ़ी महिला समाज के कार्यकर्ता रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रास्ते में इनडोर स्टेडियम के पास रोक दिया. जहां पर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इन मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन
राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सोमवार को छत्तीसगढ़ी महिला समाज अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू किया जाए. महंगाई पर रोक लगाई जाए. अश्लील साहित्य फिल्में पोस्टर विज्ञापन और पूर्ण साइट पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. निजीकरण को रोका जाए मुख्य उत्पाद खनिज से संबंधित निजी उद्योगों को सरकारी हाथों में लिया जाए. जाति मुक्त समाज निर्माण के लिए अलग विभाग बनाया जाए. महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायिका में महिलाओं को पुरुषों के बराबर हिस्सेदारी दी जाए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों का शहीदी स्मारक तोड़ा
शराबबंदी की मांग
छत्तीसगढ़ी महिला समाज का कहना है कि शराब की वजह से आज पूरा परिवार और समाज धीरे-धीरे बर्बाद होता जा रहा है. शराब की बुरी लत की वजह से घर परिवार टूट रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर घर की महिलाओं पर पड़ता है. और उनके साथ मारपीट की घटना होने के साथ ही महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. परिवार के साथ समाज बिखरता जा रहा है.