ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने आए भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

रायपुर सीएम हाउस के सामने एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पहुंच सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा का पुतला दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया.

protest of  Bharatiya Janata Yuva Morcha
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:12 PM IST

रायपुर: सोमवार को सीएम आवास के सामने धमतरी के एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं नें बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पहुंचे और सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भारतीय जनता युवा मोर्चा का पुतला दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया और सीएम के नाम से जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि बेरोजगारों के प्रति छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है. बेरोजगार युवक के किए गए आत्मदाह के प्रयास से युवकों में आक्रोश है. बेरोजगारी से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करना राज्य के कार्यकारी समाज की अवधारणा की असफलता को दर्शाता है.

सीएम से मुलाकात न होने पर उठाया आत्मघाती कदम

हरदेव सिन्हा धमतरी जिले के तेलीनसत्ती गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र 27 साल है. बताया जा रहा है, हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की है. हालांकि वो पहले सीएम से मिलने पहुंचा था, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

पढ़ें- तेंदूपत्ता भुगतान: अपनी मांग को लेकर जब सड़क पर उतरे आदिवासी, सरकार को बदलना पड़ा फैसला

घटना के बाद मामले में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं को नकारात्मक कदम उठाने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट में भी पूरे राज्य में रोजगार देने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने घायल हरदेव सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

रायपुर: सोमवार को सीएम आवास के सामने धमतरी के एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं नें बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पहुंचे और सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भारतीय जनता युवा मोर्चा का पुतला दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया और सीएम के नाम से जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि बेरोजगारों के प्रति छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है. बेरोजगार युवक के किए गए आत्मदाह के प्रयास से युवकों में आक्रोश है. बेरोजगारी से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करना राज्य के कार्यकारी समाज की अवधारणा की असफलता को दर्शाता है.

सीएम से मुलाकात न होने पर उठाया आत्मघाती कदम

हरदेव सिन्हा धमतरी जिले के तेलीनसत्ती गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र 27 साल है. बताया जा रहा है, हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की है. हालांकि वो पहले सीएम से मिलने पहुंचा था, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

पढ़ें- तेंदूपत्ता भुगतान: अपनी मांग को लेकर जब सड़क पर उतरे आदिवासी, सरकार को बदलना पड़ा फैसला

घटना के बाद मामले में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं को नकारात्मक कदम उठाने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट में भी पूरे राज्य में रोजगार देने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने घायल हरदेव सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.