रायपुर: छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा के निर्भया कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध जता रही है. महिला मोर्चा के जांजगीर चांपा के प्रदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भी शामिल हुईं. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पेसा कानून के प्रारूप को मंजूरी
'निर्भया कांड के कारण छत्तीसगढ़ में व्यापक जन आक्रोश': जांजगीर के कचहरी चौक में भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध जताया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी दिल्ली की चिंता में हैं. उन्हें प्रदेश की महिलाओं की चिंता नहीं है. प्रदेश में अपराध बढ़ा है. प्रदेश के गृह मंत्री का तो पता ही नहीं है कि वह महिला सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. हर तरफ अनाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति का टापू कहलाने वाला प्रदेश था, जिसे प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने एक अशांत प्रदेश और अपराधियों का नया ठिकाना बना दिया है. महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल दिखावा ही कर रही है.''
'अब अपराधियों का नया ठिकाना छत्तीसगढ़': भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल ने कहा " छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों के ऊपर कोई अंकुश नहीं है. अपने आप को महिला हितैषी कहने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह विफल और नाकारा साबित हुई है. प्रदेश में हर तरफ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले को हम विधानसभा के सदन में भी उठाएंगे."
'कांग्रेस की सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक': भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा " जांजगीर के इस निर्भया कांड की जितनी निंदा की जाए वह कम है. इस हृदयविदारक घटना ने हम सबको विचलित कर दिया है. कांग्रेस सरकार को जरा भी महिलाओं की चिंता होती तो प्रदेश में अनाचार के मामले इस कदर नहीं बढ़ते. पुलिस का भय कहीं भी नहीं दिखता है. पूरे प्रदेश में पुलिस टेंडर पर चल रही है. "