रायपुर : भाजपा के वरिष्ठ विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को ब्राह्मणपारा में एक सामुदायिक भवन और गार्डन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन लोगों ने उद्घाटन करने नहीं दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि ब्राह्मणपारा उनके विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
महापौर प्रमोद दुबे भी थे साथ
सामुदायिक भवन के गेट पर महिलाओं ने धरना दे दिया और उन्हें उद्घाटन करने के लिए आगे नहीं बढ़ने दिया. जब महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थी उस दौरान महापौर प्रमोद दुबे भी साथ थे. उन्होंने भी महिलाओं को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन बावजूद इसके वे यहां उपस्थित लोगों को समझाने में नाकाम रहे.
पढ़ें :'रमन सिंह के 15 साल के गड्ढों को भरने में हमें वक्त लगेगा'
बिना उद्घाटन किए वापस लौटे मंत्री
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बिना उद्घाटन किए ही बैरंग वापस लौट गए. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि स्थानीय महिलाएं बृजमोहन अग्रवाल का विरोध क्यों कर रही थी.